ब्रह्मज्ञान प्राप्त कर मानव से महामानव बना जा सकता है

ब्रह्म ज्ञान प्राप्त कर इस जगत में रहते हुए भी मानव से महामानव बना सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 9:19 PM

ब्रह्म ज्ञान प्राप्त कर इस जगत में रहते हुए भी मानव से महामानव बना सकता है. उक्त बातें गुरुदेव आशुतोष महाराज के शिष्य स्वामी धनंजयानंद महाराज ने रविवार को दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से भैरोपुर चौक, अलीगंज रोड गंगटी में श्रीरामचरितमानस एवं गीता ज्ञान यज्ञ के समापन पर प्रवचन करते हुए कही. समापन पर महाभंडारा का आयोजन किया गया, इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान इसी ब्रह्मज्ञान के लिए समाज के हर वर्ग का आह्वान करता है. कार्यक्रम का संचालन स्वामी संसदानंद ने किया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन कुमार थे. इस दौरान उमेश भारती ने एक से एक भजन प्रस्तुत किया. तबला पर राम उदगार, पेड पर शंकर ने संगत किया. साध्वी महामाया भारती, सीतली भारती, सुमति भारती, स्वामी धनंजयानंद, स्वामी सांसदानंद ने भी प्रवचन किया. आयोजन में शंभु पासवान, धीरज यादव, मिथुन यादव, राज कुमार, सबोध यादव, वरुण प्रसाद सिंह, सिकंदर दास, सुभाष यादव, मुकेश पासवान, रूपन पासवान आदि का योगदान रहा.

मकर संक्रांति मिलन समारोह में सामाजिक सद्भाव का दिया संदेश

भागलपुर. सम्राट अशोक-सरदार पटेल समन्वय संघ की ओर से रविवार को झुरखुरिया स्थित एक विवाह भवन में मकर संक्रांति मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें लव कुश समाज के गणमान्य व आमलोगों ने हिस्सा लिया और सामाजिक सद्भाव का संदेश दिया. अध्यक्षता अमरेश कुमार ने की, तो संचालन सक्षम कुमार सिन्हा किया. अतिथियों का स्वागत नवीन कुमार चिंटू ने किया. आयोजन में कोर समिति के सदस्य रितेश कुमार राणा, राजीव पटेल, दीपशिखानंद परिणा, शशि शंकर राय, भाजपा नेता अधिवक्ता भोला मंडल, जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, ईं राकेश सिन्हा, वाजेश सिंह आदि का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version