नये इंडस्ट्रियल एरिया के भूमि-अर्जन पर खर्च होगा 101 करोड़

भागलपुर जिले में नये औद्योगिक क्षेत्र (इंडस्ट्रियल एरिया) की स्थापना होगी. इसके लिए 833.5 एकड़ जमीन पहले ही चिह्नित की जा चुकी है. अब इस निजी जमीन के अधिग्रहण मूल्य की गणना कर सुलतानगंज के अंचल अधिकारी ने जिला राजस्व शाखा को प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव के मुताबिक इस जमीन को अर्जित करने में 101 करोड़ 78 लाख 96 हजार 500 रुपये खर्च होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 9:29 PM

भागलपुर जिले में नये औद्योगिक क्षेत्र (इंडस्ट्रियल एरिया) की स्थापना होगी. इसके लिए 833.5 एकड़ जमीन पहले ही चिह्नित की जा चुकी है. अब इस निजी जमीन के अधिग्रहण मूल्य की गणना कर सुलतानगंज के अंचल अधिकारी ने जिला राजस्व शाखा को प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव के मुताबिक इस जमीन को अर्जित करने में 101 करोड़ 78 लाख 96 हजार 500 रुपये खर्च होगा. भूखंड चिह्नित करने के लिए बिहार सरकार के उद्योग विभाग ने डीएम को पत्र भेजा था. इसके बाद जमीन चिह्नित की गयी थी.

वर्तमान में बरारी इंडस्ट्रियल एरिया (बियाडा) है. लेकिन अब यहां इतनी जमीन नहीं बची है कि नये उद्योगों की स्थापना की जा सके. इससे औद्योगीकरण की प्रगति में अवरोध उत्पन्न हो रहा है. सरकार के नये इंडस्ट्रियल एरिया की स्थापना के इस निर्णय से नये-नये उद्योग स्थापित होंगे. रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ इलाका आर्थिक तौर पर समृद्ध भी होगा. वर्तमान परिप्रेक्ष्य में रोजगार सृजन के लिए औद्योगीकरण की गति तीव्र की जानी जरूरी है.

————————

चिह्नित जमीन का ब्योरा

मौजा : रकवा (एकड़ में)

अकबरनगर : 573.5

महेशी : 75

रब्बीचक : 10

रसीदपुर : 125

मिरहट्टी : 50

कुल : 833.5

(नोट : सभी रैयती जमीन है. जमीन पर इंडस्ट्रियल एरिया बनाने के निर्णय के बाद जमीन का अर्जन होगा.)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version