20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटे होंठ व तालू के मुफ्त ऑपरेशन के लिए कैंप 27 को

ऑपरेशन स्माइल एवं जीवन जागृति सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 27 अक्तूबर को अकबरनगर खैरेहिया स्थित मध्य विद्यालय परिसर में कटे होंठ व तालू के मुफ्त ऑपरेशन के लिए कैंप का आयोजन होगा.

ऑपरेशन स्माइल एवं जीवन जागृति सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 27 अक्तूबर को अकबरनगर खैरेहिया स्थित मध्य विद्यालय परिसर में कटे होंठ व तालू के मुफ्त ऑपरेशन के लिए कैंप का आयोजन होगा. इसमें प्रदेश के किसी भी जिले से लोग आ सकते हैं. उक्त जानकारी सोसायटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने पत्रकारों को गुरुवार को एक होटल सभागार में दी. बच्चों को चिन्हित कर आईक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल दुर्गापुर भेजा जायेगा. हॉस्पिटल जाने-आने एवं ठहरने-खाना की भी व्यवस्था संस्था की ओर से नि:शुल्क की जायेगी. सोसाइटी के सचिव सोमेश यादव ने बताया कि पिछले महीने बाढ़ के कारण कैंप को रद्द कर दिया गया था. अब यह कैंप 27 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक होगा. अब तक सात बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है. कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन के लिए सोमेश 7549738184, चंद्रकांत दत्ता 8145910270, संबित के संपर्क नंबर 9709001279 पर बात कर सकते हैं.

रोटरी विक्रमशिला पिंक ने निकाली पोलियो जागरूकता रैली

विश्व पोलियो दिवस पर उर्दू कन्या मध्य विद्यालय बरहपुरा की छात्राओं के साथ रोटरी विक्रमशिला पिंक ने जागरूकता रैली निकाली, जो स्कूल से चांदनी चौक होते हुए फिर वापस स्कूल पहुंच कर पूरी हुई. इस रैली में कक्षा पांचवीं से आठवीं तक की लगभग 100 छात्राओं ने हिस्सा लिया. सभी छात्राएं पोलियो भगाओ, देश बचाओ एवं दो बूंद जिंदगी के स्लोगन और पोस्टर बैनर के साथ रैली में शामिल हुईं. छात्रा आफरीन परवीन, मोनज्जा, जैनब कुलसुम, नरगिस तथा मशरूर को विशेष योगदान के लिए संस्था की ओर से पुरस्कृत भी किया गया. स्कूल की प्रधानाध्यापक नीलेंद्र कापरी के साथ शिक्षक शगुफ़्ता यास्मीन, मुख्तार आलम एवं निशा खातून का विशेष योगदान रहा. मौके पर रोटरी पिंक की अध्यक्ष बबीता साह, पूर्व अध्यक्ष किरण गोस्वामी, आगामी अध्यक्ष सुधा पांडे, मृदुला घोष, कमला साहू एवं रोशनी शर्मा उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें