डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए शिविर
सोनपुर मंडल से सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों के डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने हेतु सोनपुर मंडल द्वारा बिहपुर सहित पांच स्थानों कैंप का आयोजन किया जा रहा है.
सोनपुर मंडल से सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों के डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने हेतु सोनपुर मंडल द्वारा बिहपुर सहित पांच स्थानों सोनपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, थाना विहपुर व शाहपुर पटोरी स्टेशन पर 21 व 22 अक्तूबर को अभियान के तहत कैंप का आयोजन किया जा रहा है. सोनपुर मंडल द्वारा डिजिटल जीवन प्रमाण (डीएलसी) अभियान 3.0 का आयोजन कर रहा है, ताकि पेंशनभोगियों के लिए फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया को सरल बनाया जा सके. इससे पहले पेंशनभोगियों को पेंशन वितरण कार्यालय जाना पड़ता था.
गोलीबारी में संलिप्त एक आरोपित गिरफ्तार
खरीक थाना पुलिस ने गोलीबारी में संलिप्त एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान तुलसीपुर मंडल टोला निवासी शंकर मंडल उर्फ शंकर के रूप में हुई है. बताया गया कि 15 नवंबर को तुलसीपुर मंडल टोला के राज कुमार साह उर्फ छोटु साह को पड़ोसी ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था. इस संबंध में खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ ओम प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाकर विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी.उधार सिगरेट नहीं देने पर दुकान में आग लगाने का आरोप
भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर गांव में रविवार रात एक दुकान में आग लग गयी. आग लगने से दुकान में रखा करीब ढाई लाख के सामान का नुकसान होने का अनुमान है. पीड़ित महिला दुकानदार मंटू रविदास की पत्नी मूर्ति देवी ने बताया कि रविवार को सुबह गांव के ही बादल कुमार अपने साथियों के साथ दुकान पर आया और सिगरेट उधार मांग रहा था. मना करने पर रविवार रात करीब एक बजे उक्त घटना को अंजाम दिया है. आगजनी की घटना में लगभग दो लाख रुपये का किराना समान, दस हजार नगद, चार मोबाइल सहित अन्य सामान जल गया है. सूचना पर ग्रामीण व दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया लिया है. बताया जाता है कि महिला जीविका की प्रोत्साहन योजना से जुड़कर स्वरोजगार के लिए दुकान खोली है. मंटू रविदास ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत भवानीपुर पुलिस को दे दी गयी है. इस संबंध में भवानीपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष हरिसंचद्र उपाध्याय ने बताया कि इस संबंध में भवानीपुर थाना में आवेदन आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है