दिव्यांग बच्चों के लिए लगेगा जांच सह मूल्यांकन शिविर
दिव्यांग बच्चों के लिए लगेगा जांच सह मूल्यांकन शिविर
सुलतानगंज बीआरसी में अगामी 16 नवंबर को जांच सह मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जायेगा. बीईओ रेखा भारती ने बताया कि 6 से 18 आयु वर्ग के अस्थि सीपी श्रवण व दृष्टि दिव्यांग बच्चों को सहाय उपकरण प्रदान करने हेतु प्रखंड संसाधन केंद्र सुलतानगंज में जांच सह मूल्यांकन शिविर का आयोजन 16 नवंबर को होगा. जिसके लिए तैयारी शुरू कर दिया गया है. बीईओ ने सभी विद्यालय प्रधान को विद्यालय के पोषक क्षेत्र विद्यालय शिक्षा समिति विद्यालय प्रबंध समिति के अतिरिक्त विद्यालय में आयोजित का अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी में शिविर का प्रचार प्रसार अपने स्तर से करने को लेकर निर्देशित किया है. सभी वर्ग शिक्षक को वैसे बच्चों को चिन्हित करने हेतु जवाब देही निर्धारित करते हुए एक शिक्षक को नोडल नामित करने को लेकर आदेश दिया गया है. सभी निरीक्षण दल को भी स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि निरीक्षण के दौरान विद्यालय द्वारा चिन्हित बच्चों का प्रतिवेदन प्रतिदिन प्रखंड संसाधन केंद्र में जमा करें. बीपीएम पुष्कर कुमार ने बताया कि निरीक्षण के उपरांत मूल्यांकन शिविर लाभ से वंचित एक भी बच्चे पाये जाएंगे तो विद्यालय प्रधान वर्ग शिक्षक विद्यालय के नोडल के साथ-साथ निरिक्षी अधिकारी की जवाबदेही निर्धारित किया जायेगा. प्रखंड साधन सेवी समावेशी शिक्षा, शिक्षा सेवक अपने अपने क्षेत्र में जांच शिविर को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे. शिविर में आने वाले दिव्यांग बच्चे अपना दिव्यंग प्रमाण पत्र यूडीआइडी कार्ड, आधार कार्ड की छायाप्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो, एक मोबाइल नंबर के साथ मौजूद रहेंगे.
रीक्ष्यमान सहायक समाहर्ता ने सीओ व बीडीओ का लिया स्वतंत्र प्रभार
परीक्ष्यमान सहायक समाहर्ता सह सहायक दंडाधिकारी गरिमा लोहिया जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीओ व बीडीओ का स्वतंत्र प्रभार निर्धारित किये जाने पर सोमवार को प्रखंड व अंचल पहुंच कर कार्यभार संभाला. प्रखंड पहुंचने पर बीडीओ संजीव कुमार व सीओ रवि कुमार ने बुके देकर स्वागत किया. सुश्री लोहिया 12 सप्ताह तक बीडीओ व सीओ का कार्य देखेगी. बीडीओ व सीओ को आवश्यक सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया गया है.नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का मामला दर्ज
थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. लड़की के दादा ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है