भागलपुर आइटीआइ तिलकामांझी के 132 छात्रों का कैंपस सलेक्शन
भागलपुर आइटीआइ तिलकामांझी के 132 स्टूडेंट्स का शनिवार को कैंपस सलेक्शन हुआ.
भागलपुर आइटीआइ तिलकामांझी के 132 स्टूडेंट्स का शनिवार को कैंपस सलेक्शन हुआ. संस्थान में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कैंपस सलेक्शन शिविर लगाया गया था, जिसमें 160 स्टूडेंट्स शामिल हुए, जिसमें 132 का चयन साक्षात्कार के आधार पर हुआ. सभी को ऑनस्पॉट लेटर दिया गया. चयनित छात्रों का हर माह वेतन 16 हजार से अधिक मिलेगा. छात्रों को होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कर्नाटक यूनिट में योगदान देना होगा. भागलपुर आइटीआइ के निदेशक अरुण कुमार साह ने कहा कि कैंपस सेलेक्शन में भागलपुर, बांका, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, खगड़िया, मधेपूरा, गोड्डा, देवघर आदि जिलाें के छात्रों ने भाग लिया. मौके पर प्राचार्य संजय कुमार साह सहित सभी शिक्षक व कर्मचारी आदि मौजूद थे.