9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रेस कोड में नहीं आने पर कट सकता है नामांकन

टीएनबी कॉलेज में स्नातक नये सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन की क्लास शुरू होने के पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने विषयवार हेड के साथ शनिवार को बैठक की.

टीएनबी कॉलेज में स्नातक नये सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन की क्लास शुरू होने के पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने विषयवार हेड के साथ शनिवार को बैठक की. उन्होंने कहा कि कॉलेज में तीन दिनों तक लगातार क्लास नहीं आने व ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वाले छात्रों का नामांकन काटने पर विचार किया जा सकता है. साथ ही सभी हेड को क्लास संबंधित रूटीन भी उपलब्ध कराया. शिक्षकों से कहा कि समय से कॉलेज आयें और रूटीन के अनुसार क्लास लें. छात्रों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करें. सामान्य अध्ययन के साथ-साथ कौशलता के लिए भी प्रेरित करें. प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज स्थित जिम में नामांकन के लिए इच्छुक स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं. कॉलेज में देर शाम तक हुआ नामांकन कॉलेजों में ऑन-स्पॉट के तहत स्नातक सेमेस्टर वन में शनिवार को नामांकन कराने का अंतिम दिन था. इसे लेकर कॉलेजों में देर शाम तक छात्रों का नामांकन लिया गया. एसएम कॉलेज काउंटर पर शाम करीब सात बजे तक आये सभी छात्राओं का नामांकन लिया गया. यही हालत अन्य कॉलेजों का भी रहा. सर्वर डाउन होने पर ऑफलाइन काटा गया रसीद बीएन कॉलेज में सर्वर डाउन रहने के कारण छात्रों का ऑनलाइन नामांकन शुल्क जमा नहीं हो पा रहा था. ऐसे में कॉलेज के काउंटर पर करीब 100 छात्र-छात्राओं की भीड़ लग गयी. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि सूचना मिलने पर सभी छात्रों का ऑफलाइन मोड में नामांकन शुल्क लिया गया. काउंटर पर आये सभी छात्रों का नामांकन लिया गया है. क्लास में कम रही उपस्थिति नये सत्र के 2024-28 के तहत नामांकित छात्रों की क्लास शनिवार से शुरू हो गयी. हालांकि, क्लास में छात्रों की उपस्थिति काफी कम रही. टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएन पांडे ने बताया कि सभी विषयों की क्लास शुरू हो गयी. कक्षा में काफी कम छात्रों की उपस्थिति रही. बीएन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ठाकुर व एसएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि क्लास आरंभ कर दी गयी है. उपस्थिति बहुत कम रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें