सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के बगल में बनेगा कैंसर अस्पताल
एक फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भागलपुर प्रवास के दौरान यह प्रस्ताव दिया जायेगा
बरारी रोड स्थित जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल परिसर के बगल में कैंसर अस्पताल बनाने की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है. एक फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भागलपुर प्रवास के दौरान यह प्रस्ताव दिया जायेगा. मामले पर जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार मनस्वी ने बताया कि यहां पर 25 एकड़ खाली जमीन है. इसका निरीक्षण डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी के नेतृत्व में किया गया है. स्वास्थ्य विभाग इसके लिए पूरा प्रस्ताव तैयार करने में लगा है. रिपोर्ट को डीएम को सौंप दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल परिसर में ही कैंसर अस्पताल शुरू करने की संभावना की पड़ताल की गयी. बाद में नये सिरे से खाली जमीन पर कैंसर अस्पताल बनाने पर सहमति बनी. कैंसर अस्पताल में टर्शियरी केयर सेंटर को विकसित करने की योजना है. कैंसर मरीजों के लिए सीटी स्कैन, एमआरआइ जैसे जांच केंद्र की भी जरूरत होगी. कैंसर अस्पताल खोलने का प्रस्ताव इससे पूर्व भी भेजा गया था. लेकिन उस समय जमीन की चर्चा नहीं की गयी थी. नये प्रपोजल में जमीन का सुझाव भी दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है