भागलपुर जिले में 23886 लोगों की जांच, कैंसर के 64 मरीज मिले
- समय पर पहचान व उपचार से कैंसर मरीजों की जान बच सकती है
विश्व कैंसर दिवस आज
जिले में कैंसर मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. खराब जीवन शैली, खानपान में बदलाव व नशा के सेवन से लोग कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के जिला गैर संचारी रोग कोषांग के डाटा के अनुसार मार्च 2024 से जनवरी 2025 तक मुंह यानी ओरल, स्तन व गर्भाशय यानी सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए 23886 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी. जांच में कैंसर के 64 मरीज मिले. इनमें से 23886 लोगों के ओरल स्क्रीनिंग में 28 कंफर्म मरीज मिले. इनमें 27 पुरुष व एक महिला हैं. 8574 लोगों के स्तन की स्क्रीनिंग में 30 कंफर्म मरीज मिले. इनमें से 28 महिलाएं व दो पुरुष हैं. जबकि पहले स्तन कैंसर के मामले सिर्फ महिलाओं में पाये जाते थे. वहीं 2754 महिलाओं के गर्भाशय के मुंह यानी सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की गयी. इनमें से छह महिलाओं में कैंसर बीमारी कंफर्म किया गया. जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार मनस्वी ने बताया कि मुंह, स्तन व गर्भाशय के कैंसर के अलावा अन्य तरह के पांच कैंसर के मरीज मिले हैं. इनमें दो पुरुष व तीन महिलाएं हैं. वहीं पहले से कैंसर से पीड़ित व अन्य जगह इलाज कराने वाले जिले के 28 मरीजों की पहचान की गयी है. देश में सबसे ज्यादा मुंह, ब्रेस्ट, सर्वाइकल, फेफड़े और प्रोस्टेट कैंसर के मामले देखने को मिलते हैं। जिनमें 60 प्रतिशत केस मुंह, ब्रेस्ट एवं गर्भाशय कैंसर के होते हैं. वहीं, किसी भी व्यक्ति के शरीर में कैंसर कई कारणों से होता है. स्वस्थ जीवन शैली से 10 में से चार कैंसर को मात दिया जा सकता है. वहीं प्रारंभिक स्टेज में पकड़ में आये कैंसर का इलाज संभव है. समय पर पहचान व उपचार से कैंसर मरीजों की जान बच सकती है.कैंसर का कारण
– धूम्रपान से मुंह, गले, फेंफडे, पेट और मूत्राशय का कैंसर होता है- तम्बाकू व गुटखा खाने से मुंह, जीभ, पेट, गले, गुर्दे और पैंक्रियाज का कैंसर होता है- शराब पीने की वजह से भोजन नली और तालु में कैंसर होने की संभावना होती है।- फास्ट फूड जैसे असंतुलित भोजन से बड़ी आंत का कैंसर होता हैडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है