तीन विषय के अभ्यर्थियों का हुआ साक्षात्कार

टीएमबीयू में गेस्ट शिक्षक बहाली को लेकर रविवार को तीन विषय के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 9:13 PM

टीएमबीयू में गेस्ट शिक्षक बहाली को लेकर रविवार को तीन विषय के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ. जानकारी के अनुसार दर्शनशास्त्र में 19 में आठ, अंग्रेजी विषय में 29 चार और अर्थशास्त्र विषय के लिए 22 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें सात अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए. कुलपति प्रो जवाहर लाल की अध्यक्षता में प्रतिकुलपति कार्यालय में निर्धारित पैनल ने गेस्ट शिक्षक अभ्यर्थियों का साक्षात्कार बताया जा रहा है कि मंगलवार को राजनीति विज्ञान व हिंदी विषय के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ. ———————— भागलपुर की भारोत्तोलन टीम पटना रवाना पटना में 21 से 24 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय विद्यालय भारोत्तोलन बालक अंडर-17 व अंडर- 19 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रविवार को भागलपुर की टीम रवाना हो गयी. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने खेल भवन से हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया. अंडर-17 बालक वर्ग में रवि कुमार, मोहम्मद फरहान अली, प्रेम कुमार, राहुल कुमार, चिराग आनंद, उज्जवल कुमार, पवन कुमार, अंकुश कुमार एवं निशांत कुमार शर्मा है. जबकि अंडर-19 बालक वर्ग में मोहम्मद जुल्फकार, सौरभ कुमार, शशि नारायण, विदेशी पासवान हैं. दल प्रभारी मोहम्मद बेलाल व कोच मोहम्मद अली को बनाया गया है. मौके पर जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव नीरज कुमार राय, अध्यक्ष प्रवीण कुमार झा, सतीश चंद्र आदि माैजूद थे. ———————– पीजी में नामांकन व परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर काउंटर पर विद्यार्थियों की रही भीड़ टीएमबीयू में पीजी नामांकन व पीजी परीक्षा फार्म भराने को लेकर छात्र सेवा केंद्र, लाइब्रेरी सहित पीजी विभाग खुले रहे. छात्र सेवा कें के काउंटर पर पीजी में नामांकन व पीजी परीक्षा के लिए फॉर्म जमा कराने के लिए दोपहर 12 बजे तक विद्यार्थियों की भीड़ रही. लेकिन दोपहर के बाद से काउंटर पर विद्यार्थियों की भीड़ कम हो गयी. वही, कुछ विद्यार्थी काउंटर पर शिकायत कर रहे थे कि विभाग बंद होने की वजह से उनके फार्म को फारवर्ड नहीं किया जा रहा है. इस बात की जानकारी होने पर कर्मियों ने डीएसडब्ल्यू को इसकी जानकारी दी. डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कर्मियों को बताया कि सभी पीजी विभाग का कार्यालय खुला है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए विवि में सोमवार को अवकाश होने के बाद भी छात्रसेवा केंद्र, लाइब्रेरी व पीजी विभाग का कार्यालय खुले रहेंगे. ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म जमा करने में परेशानी नहीं हो. साथ ही पीजी में नामांकन आसानी से हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version