Katihar: अगरतला से बांस लदे ट्रक से एक करोड़ से अधिक का गांजा बरामद, भागलपुर के तस्कर समेत पांच गिरफ्तार

Katihar: नारकोटिक्स और कुरसेला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रविवार की देर रात बांस लदे ट्रक के अंदर रखे एक करोड़ से अधिक मूल्य का गांजा बरामद किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2022 2:46 PM

Katihar: नारकोटिक्स और कुरसेला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रविवार की देर रात एसएच-77 पर नवाबगंज-कुरसेला के समीप बांस लदे ट्रक के अंदर रखे एक करोड़ से अधिक मूल्य का गांजा बरामद किया गया है. ट्रक को त्रिपुरा के अगरतला से कटिहार जिले के कुरसेला स्थित नवाबगंज गांव तस्करी के लिए लाया जा रहा था.

बांस के नीचे छिपा कर रखा गया था गांजा

नारकोटिक्स विभाग को पहले ही सूचना मिल गयी थी कि ट्रक में बांस के नीचे गांजा भारी मात्रा में छिपा कर लाया जा रहा है. इस बात की सूचना मिलते ही नारकोटिक्स विभाग सक्रिय हो गया और कुरसेला पुलिस की मदद से रविवार की देर रात कुरसेला के नवाबगंज महंत स्थान के निकट लाइन होटल के समीप पूरी टीम के साथ कैंप करने लगी.

नारकोटिक्स की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से बरामद किया गांजा

इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो लोग गुजर रहे थे. पुलिस ने रोक लिया. बाइक के पीछे ट्रक के आते ही रोक लिया गया. पुलिस ने ट्रक में जैसे ही जांच किया, तो अंदर गांजा भरा हुआ था. ट्रक और बाइक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर नारकोटिक्स की टीम कुरसेला थाना लेकर आ गयी.

आठ क्विंंटल 11 किलो गांजा बरामद

सोमवार की दोपहर मजिस्ट्रेट के समक्ष सभी बांस को ट्रक से निकालकर गांजा बरामद किया गया. बरामद पेटी में गांजा बंधा हुआ है. 16 किलो 800 ग्राम की 45 पेटी, 10 किलो के दो पैकेट, 5 किलो के 7 पैकेट सहित कुल 8 क्विंटल 11 किलो गांजा बरामद किया गया है.

भागलपुर और कुरसेला के तस्कर समेत पांच गिरफ्तार

बरामद गांजे की अनुमानित कीमत एक करोड़ से अधिक आंकी जा रही है. नारकोटिक्स विभाग गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार पांच लोगों में एक तस्कर कुरसेला के नवाबगंज और दूसरा तस्कर भागलपुर जिले के कहलगांव प्रखंड के शिवनारायणपुर निवासी बताया जा रहा है. इसके अलावा तीन लोग ट्रक ड्राइवर, खलासी और एक अन्य व्यक्ति शामिल है.

Next Article

Exit mobile version