17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएस के आदेश के बाद भी नहीं हटा कैंटीन

नर्सिंग स्कूल छात्रावास परिसर में कैंटीन चल रहा है. एक माह पूर्व अनुमंडलीय अस्पताल के औचक निरीक्षण में सीएस डाॅ अशोक प्रसाद ने छात्रावास परिसर से कैंटीन को हटाने का आदेश दिया था

अनुमंडल अस्पताल परिसर स्थित नर्सिंग स्कूल छात्रावास परिसर में कैंटीन चल रहा है. एक माह पूर्व अनुमंडलीय अस्पताल के औचक निरीक्षण में सीएस डाॅ अशोक प्रसाद ने छात्रावास परिसर से कैंटीन को हटाने का आदेश दिया था. उनके आदेश के एक माह बाद अब तक कैंटीन को नर्सिंग महिला छात्रावास से नहीं हटाया जा सका है. छात्रावास की छात्राओं ने प्राचार्य से असामाजिक तत्वों के भद्दे-भद्दे इशारे कसने की शिकायत की थी. छात्रावास के कर्मचारियों ने औचक निरीक्षण में सिविल सर्जन से इसकी शिकायत की थी. सीएस ने अविलंब छात्रावास से कैंटीन हटाने का आदेश दिया था, लेकिन अभी भी कैंटीन चल रहा है.

राहत सामग्री का वितरण

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भागलपुर शाखा एवं जिला संस्था भारत स्काउट और गाइड भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में रोहित ठाकुर, ओएसडी राज्यपाल बिहार राज्य के नेतृत्व में खरीक प्रखंड के बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, सत्तू व अन्य सामग्री का वितरण किया. संस्था के द्वारा पहले भी बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया है. मौके पर अशोक जीवराजिका, प्रवीण कुमार झा, प्रदीप जैन, प्रदीप झुनझुनवाला, कुणाल पांडे, संदीप झा व अन्य लोग शामिल थे.

मारपीट व गोली चलाने का आरोपित गिरफ्तार

परवत्ता थाना की पुलिस ने मारपीट में गोली चला कर जानलेवा हमला करने के आरोपित को गिरफ्तार किया. आरोपित परवत्ता थाना गरैया का घोरकी यादव है. आरोपित के विरुद्ध गांव के ही रंजीत यादव ने परवत्ता थाना में मारपीट व गोली चला कर जानलेवा हमला का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. कांड के अनुसंधान के दौरान आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

दुर्गा मंदिर के भवन निर्माण को ले भूमि पूजन

शाहकुंड मुख्य बाजार में दुर्गा मंदिर के भवन निर्माण को लेकर अयोध्या के पंडित शशिधर महाराज ने मंत्रोंच्चारण के साथ भूमि पूजन किया. मौके पर पूर्व जिप अध्यक्ष अनंत साह उर्फ टुनटुन साह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें