दो दिनों में शराब की दो बड़ी खेप पकड़ी गयी, एक गिरफ्तार, दो वाहन जब्त

दो दिनों में शराब की दो बड़ी खेप पकड़ी गयी, एक गिरफ्तार, दो वाहन जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 11:50 PM

मद्य निषेध अधिनियम को लेकर भागलपुर पुलिस की ओर से चलाये जा रहे अभियान में औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरो माइल) पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दो दिनों में पुलिस ने दो अलग-अलग खेप में लग्जरी गाड़ियों से लायी जा रही विदेशी शराब की खेप की बरामदगी की है. दो वाहनों को भी जब्त किया है. एक मामले में गिरफ्तार किये गये एक अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है. शुक्रवार को सिटी एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान इसकी भी जानकारी दी गयी. सिटी एसपी राज ने बताया कि एक मामले में पुलिस ने 139.5 लीटर, दूसरे में 109.5 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की है. गुरुवार को भागलपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोड्डा जिला से शराब की तस्करी कर भागलपुर में खपाने के लिए एक लग्जरी कार में लाया जा रहा है. उक्त सूचना पर क्षेत्र के रानी तालाब स्थित मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी की गयी. जिसमें पुलिस की नाकाबंदी को देख एक कार चालक कार को घुमा कर भागने का प्रयास करने लगा. पर पुलिस ने खदेड़ कर कार चालक को कार सहित पकड़ लिया. मामले में गिरफ्तार तस्कर कहलगांव के विक्रमशिला वार्ड संख्या 6 का रहने वाला प्रेम प्रकाश उर्फ दीपक कुमार है. तलाशी के क्रम में कार में विभिन्न कार्टून में रखी व्हीस्की और बीयर की खेप की बरामदगी की गयी है. वहीं गुरुवार देर रात डीपीएस स्कूल के समीप बाबूपुर मोड़ के पास एक चालक कार को खड़ी कर फरार हो गया. कुछ देर बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इस बात की सूचना जीरोमाइल पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त किया और उसकी तलाशी ली. जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलों की बरामदगी की गयी. उक्त मामले में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version