कार चालक को बाइकसवार युवकों ने रोका, कहा- कार पैर पर चढ़ गयी, ले लिया चार हजार रुपये

कार चालक को बाइकसवार युवकों ने रोका, कहा- कार पैर पर चढ़ गयी, ले लिया चार हजार रुपये

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2024 12:11 AM

कोतवाली थाना में रंगदारी व ब्लैकमेलिंग की धाराओं के तहत केस दर्ज कोतवाली थाना क्षेत्र के पटल बाबू रोड पर 10 मई को जबरन कार चालक को ब्लैकमेल कर रंगदारी वसूलने के मामले में दिये गये आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. तिलकामांझी थाना क्षेत्र के नवाब बाग कॉलोनी निवासी संजय कुमार ने अज्ञात बाइक सवार तीन युवकों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. आवेदक ने बताया कि घटना के अगले ही भागलपुर से बाहर चले जाने की वजह से उन्हें आवेदन देने में देरी हुई. 15 मई को लौटने के बाद उन्होंने मामले में आवेदन दिया है. संजय कुमार ने बताया है कि 10 मई को वह अपनी भाभी के साथ कार से पटल बाबू रोड स्थित एक फुटवेयर शोरूम गये थे. जहां से निकलते ही अचानक एक बाइक उकनी कार के सामने आकर रुकी और उस पर सवार तीन नवयुवक उतरे और उन्हें शीशा नीचे करने का इशारा किया. शीशा उतारते ही उनमें से एक युवक ने कहा कि उनकी कार उसके पैर पर चढ़ गयी है. इलाज कराना होगा. युवकों द्वारा धमकाने की वजह से उनकी भाभी ने अपने पास से 6 सौ रुपये निकाल कर दिये, पर युवक नहीं माने और फिर से धमकी देने लगे. काफी बहस के बाद उक्त युवकों ने उनकी भाभी से 4 हजार रुपये ले लिया और चले गये. डिलीवरी ब्वॉय को लोकेशन से दूर बुला पीटा, थाना पहुंचा मामला भीखनपुर के रहने वाले एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय अजीत कुमार से बुधवार देर रात की गयी मारपीट के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लिया है. बुधवार रात करीब साढ़े 12 बजे हुई घटना के बाद वह जोगसर थाना पहुंचे. जहां पुलिसकर्मियों ने उन्हें गुरुवार को दिन में आने को कहा. गुरुवार को वह अपने अन्य सहयोगी डिलीवरी ब्वॉय के साथ जोगसर थाना पहुंचे. जहां उन्होंने इस संबंध में आवेदन दिया है. पीड़ित अजीत ने बताया कि वह अनाथ है और दिन में पढ़ाई करता है और शाम से लेकर रात तक डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर काम कर अपना खर्च उठाता है. बुधवार रात उन्हें मानिक सरकार चौक स्थित रेस्टोरेंट का ऑर्डर मिला था. जिसे लेकर वह एसएम कॉलेज रोड स्थित लोकेशन के लिए निकले थे. पर रास्ते में ही ग्राहक ने उन्हें कोर्ट गेट के पास आने को कहा. साथ ही उन्हें एक बोतल कोल्ड ड्रिंक खरीद कर लाने को भी कहा. काफी रात होने की वजह से वह कोल्ड ड्रिंक नहीं ले पाया और डिलीवरी पार्सल लेकर कोर्ट के पास पहुंचा. जहां युवक ने कोल्ड ड्रिंक नहीं लाने की बात कह कर बुरी तरह से पीट दिया. इधर जोगसर पुलिस ने आरोपित युवक की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version