कार ने पोल में मारी टक्कर, कार क्षतिग्रस्त, पोल टूटा
कार ने पोल में मारी टक्कर, कार क्षतिग्रस्त, पोल टूटा
जोगसर थाना क्षेत्र के टाउन हॉल के समीप एक तेज रफ्तार कार के चालक ने बुधवार देर रात बिजली के पोल में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि जहां कार के सामने और बगल के हिस्से के परखच्चे उड़ गये वहीं बिजली का पोल भी टूट कर गिर गया. घटना के दोरान कार के सभी एयर बैग खुल गये थे. जिसकी वजह से कार के चालक को किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आयी. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची जोगसर पुलिस ने कार को जब्त कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार मामले में बिजली विभाग की ओर से यातायात थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया जा रहा है. मिनी गन फैक्ट्री में प्रदर्श लेकर कोर्ट पहुंची पुलिस भागलपुर. विवि थाना क्षेत्र के परबत्ती में पिछले साल 12 फरवरी को मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन मामले में पुलिस ने जब्त प्रदर्श को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया. गुरुवार को विवि थानेदार सुप्रिया कुमारी ने एडीजे 16 की अदालत में प्रदर्श लेकर पहुंची थी. जहां कोर्ट ने सभी प्रदर्शों की जांच की. उल्लेखनीय है कि नाथनगर थाना के मालखाना से गायब हथियार के मामले में एडीजे 16 में भी एक मामला चल रहा है. कुंभ गया किशोर वापस लौटा, पुलिस ने दर्ज किया बयान भागलपुर. जोगसर थाना क्षेत्र के चुनिहारी टोला निवासी कारोबारी का 16 वर्षीय बेटा कनिष्क खेतान एक सप्ताह पूर्व लापता हो गया था. मामले में परिजनों ने जोगसर थाना में बच्चे के अपहरण का केस दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी थी. गुरुवार सुबह लापता बच्चे ने हंसडीहा से अपने पिता को किसी और के नंबर से फोन किया. जिसके बाद पिता ने भागलपुर आने वाली ट्रेन पर बैठकर भागलपुर आने को कहा. जब वह भागलपुर पहुंचा तो उसके पिता उसे लेकर जोगसर थाना पहुंचे. जहां बच्चे ने बताया कि वह कुंभ जाना चाहता था पर पिता उसे जाने नहीं दे रहे थे. जिस पर वह खुद ही कुंभ चला गया. उस समय उसके पास दो हजार रपुये थे. जोकि कुंभ मेले में चोरी हो गये. दो दिनों तक उसने लंगर में खाना खाया. इसके बाद उसने स्नान किया. और फिर ट्रेन पकड़ कर हंसडीहा आ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है