वैष्णो देवी जाते वक्त मित्र ने दे दी थी कार, घर के बाहर से हो गयी चोरी
वैष्णो देवी जाते वक्त मित्र ने दे दी थी कार, घर के बाहर से हो गयी चोरी
तातारपुर थाना क्षेत्र के काजीवलीचक के रहने वाले राकेश कुमार के घर के बाहर से उनके मित्र की स्कॉर्पियो कार रविवार सुबह चोरी हो गयी. उक्त मामले को लेकर रविवार को वह तातारपुर थाना पहुंचे थे. जहां उन्होंने इस संबंध में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि उक्त कार उनके मित्र निलेश कुमार की है जो बिहपुर झंडापुर के रहने वाले हैं और वर्तमान में मशाकचक में किराये पर रहते हैं. उन्होंने बताया कि उनके मित्र अपने परिवार के साथ विगत 16 मई को वैष्णो देवी यात्रा पर चले गये थे. जाते वक्त उन्होंने अपनी कार उन्हें दे दी थी. हर रोज की तरह शनिवार को भी कार उनके घर के बाहर लगी थी. अगले दिन यानी रविवार को सुबह उठकर जब उनके भाई नीचे गये तो कार वहां से गायब पाया. आसपास में भी ढूंढने पर जब कार नहीं मिली तो उन्हें आशंका हुई कि कार चोरी हो गयी है. इसके बाद उन्होंने तातारपुर थाना पहुंच इस संबंध में आवेदन दिया है. मामले में पुलिस ने कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच शुरू कर दी है. मामले में कार मालिक के लौटने के बाद भी इस संबंध में पूछताछ करने की बात कही. विशेष अभियान में 6 गिरफ्तार जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में गिरफ्तार 6 अभियुक्तों को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अवैध खनन और ओवरलोडिंग को लेकर चले अभियान में दो ट्रैक्टर और एक ट्रक को जब्त किया गया है. इसमें बालू लोड एक ट्रैक्टर हबीबपुर और एक ट्रैक्टर कजरैली में तो जीरोमाइल थाना पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की एक ओवरलोड ट्रक को जब्त किया है. वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से 37 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है