बरारी थाना क्षेत्र के सुरखीकल मोहल्ले में टीएनबी लॉ कॉलेज की पिछली दीवार की तरफ रहनेवाले अविनाश कुमार की 15 वर्षीय बेटी श्रुति भारद्वाज ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. मंगलवार सुबह श्रुति का शव सुरखीकल स्थित उसके घर के बाहरी कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला. इस बात की जानकारी मिलने के बाद बरारी पुलिस भी मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि परिजनों ने घटना को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी. पर उन्होंने बताया कि पढ़ाई को लेकर श्रुति डिप्रेशन में थी. शव को लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतका के अंकल आशीष आनंद ने बताया कि श्रुति के पिता अविनाश कुमार मूल रूप से बिहपुर के सोनवर्षा के रहने हैं. सुरखीकल में भी उनका अपना मकान है. पिता पेशे से बिजनेसमैन हैं, जोकि भागलपुर में ही मसाला का कारोबार करते हैं. श्रुति दो बहनों में छोटी थी. वह कार्मेल स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ाई करती थी. एक दिन पहले ही श्रुति का बर्थडे था, जिसके लिए घर में एक छोटा का सेलिब्रेशन रखा गया था. श्रुति ने दबे मन से केक काटा था. श्रुति के स्कूल में दसवीं के बोर्ड से पूर्व ली जाने वाली इंटरनल परीक्षाएं चल रही थी. वहीं मंगलवार को जियोग्राफी विषय की परीक्षा थी. इसको लेकर बर्थडे मनाने के बाद से ही श्रुति काफी परेशान थी. देर रात श्रुति और उसकी बड़ी बहन सोमवार रात साथ में ही कमरे में सोने के लिए गयी थी. जहां श्रुति ने अपनी बड़ी बहन से परीक्षा को लेकर उसकी तैयारी नहीं होने की बात कही. इस पर बड़ी बहन ने देर रात 2 बजे तक उसे पढ़ाया भी था. इसके बाद दोनों ही सोने के लिए चले गये. सोमवार तड़के सुबह करीब 5 बजे जब श्रुति की बड़ी बहन सोकर उठी तो उसने कमरे में श्रुति को नहीं पाया. बाहर आने पर उसने दूसरे कमरे में श्रुति के शव को डुपट्टे से बने फंदे से लटका हुआ पाया. इसके बाद उसने शोर मचाना शुरू किया. इसके बाद मोहल्ले के लोग उनके घर पर जुट गये थे. बरारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अभय शंकर ने बताया कि परिजनों के लिखित आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मामले में परीक्षा को लेकर छात्रा के डिप्रेशन में होने और इसी वजह से फंदे से लटक कर अपनी जान देने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है