जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग स्थित पुरैनी-बलुआचक के बीच एक तेज रफ्तार हाइवा ने सोमवार को बाइक सवार दो लोगों को धक्का मार दिया. घटना में एक युवक की स्थिति गंभीर हो गयी. जबकि दूसरे युवक को केवल हल्की फुल्की चोटें आयी. घायल युवक की पहचान जगदीशपुर के ही महमदपुर निवासी राजीव शर्मा के बेटे अजीत शर्मा के रूप में की गयी. घटना के बाद घायल को पहले किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसकी स्थिति गंभीर देख उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. मायागंज अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि अजीत की अगले लग्न में उसकी शादी होने वाली थी. बरारी पुलिस ने बताया कि मंगलवार को परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. इधर जगदीशपुर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है. कपड़ा पसारने के दौरान छत से गिरी महिला की मौत बांका जिला के टाउन थाना क्षेत्र स्थित जगतपुर गांव में रहने वाले करण कुमार की पत्नी पायल कुमारी (22) की छत से गिरने से मौत हो गयी. 12 जुलाई को हुई मौत के बाद महिला के मायके पक्ष के लोगों का फर्द बयान दर्ज किया गया. मृतका की मां वीणा देवी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी दो साल पूर्व हुई थी और शादी से उसे एक छह माह की बेटी भी है. विगत 12 जुलाई को सुबह छत पर कपड़ा सुखाने के लिए डालने के दौरान उनकी बेटी का पैर फिसल गया और वह छत से नीचे गिर गयी. मारपीट की शिकायत घोघा स्थित पन्नूचक के रहने वाले प्रशांत कुमार सोमवार को मारपीट मामले की शिकायत लेकर सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने बताया कि विगत वर्ष 2023 में उन्होंने जीरोमाइल स्थित एक शोरूम से टोटो खरीदा था. बैट्री वारंटी अवधि से पहले ही खराब हो गयी. उन्होंने शोरूम में बैट्री जमा करा दी. अब जब वे शोरूम जाते हैं तो शोरूम संचालक टाल मटोल कर अवधि खत्म होने की बात कह कर बैट्री वापस नहीं करने की बात कह रहा है. इस बात का विरोध करने पर शोरूम संचालक और कर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी. घटना के दिन उसने डायल 112 को कॉल कर बुलाया भी था. इसके बावजूद मामले में अब तक जीरोमाइल पुलिस द्वारा केस दर्ज नहीं किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है