Bhagalpur news महिला की गला रेत कर हत्या मामले में पति सहित नौ पर केस

फतेहपुर गांव में गुरुवार को महिला की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या मामले में नौ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 11:46 PM

सुलतानगंज गनगनिया पंचायत के फतेहपुर गांव में गुरुवार को महिला की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या मामले में नौ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. महिला का भाई देवानंद मंडल ने पुलिस को बताया है कि गुरुवार को एक बच्चा से सूचना मिली कि बहन सुमन देवी खून से लथपथ जमीन पर पड़ी है. देवानंद जब बहन के घर पहुंचा, तो बहन सुमन देवी खून से लथपथ जमीन पर बेसुध थी. कुछ बोलने का प्रयास कर रही थी, लेकिन बोल नहीं पायी. बहन को टेंपो रेफरल अस्पताल लाया, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के भाई ने आरोप लगापुलिस को बताया कि बहन के देवर, देवरानी, जेठ, जेठानी सहित नौ लोगों ने मिल कर का गला रेत कर हत्या कर दी है.

जमीन विवाद में हत्या का कारण बताया

आवेदन में हत्या का कारण पूर्व से जमीन विवाद बताया गया. महिला के भाई ने बताया कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरा जीजा शिवनंदन मंडल, उसका भाई विजय मंडल, पप्पु मंडल, सुनील मंडल, बिहारी मंडल, जेठानी सबरी देवी, खुशबू देवी, देवर सुनील मंडल, जेठानी प्रिया देवी ने जान बूझकर मेरी बहन का गला काट कर हत्या कर दी है. यह सभी लोग जमीन को लेकर हमेशा मेरी बहन से विवाद करते थे. भाई देवानंद मंडल ने बताया कि मेरी बहन की सास पति के गुजरने के बाद अपने देवर से ही शादी कर ली. पहले पति से चार व दूसरे पति से दो संतान है. दो वर्ष पूर्व सभी में जमीन का बंटवारा हुआ था. तभी से चारों भाइयों में बंटवारा को लेकर वाद-विवाद हुआ करता था. इसी वाद विवाद को लेकर मौके का फायदा उठा कर नामजद आरोपितों ने मेरी बहन का गला काट फरार हो गये. प्राथमिक दर्ज करने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है. पुलिस फिलहाल मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस सभी बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version