20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिकवरी एजेंट पर पैसे व गाड़ी लेकर भागने का आरोप, केस दर्ज

रिकवरी एजेंट पर पैसे व गाड़ी लेकर भागने का आरोप, केस दर्ज

फाइनेंस कंपनियों के रिकवरी एजेंट के द्वारा की गयी गुंडागर्दी के मामले में औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना में एक केस दर्ज कराया गया है. मामले में ट्रक मालिक कटिहार निवासी कृष्ण मोहन सिंह ने जीरोमाइल थाने में एजेंसी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि मेरा ट्रक 25 जुलाई को बालू अनलोड कर कटिहार से जमुई जा रहा था. इसी बीच बरारी टीओपी के पास बाइक सवार युवकों ने ट्रक रोकने का इशारा किया. चालक ने ट्रक रोक कर कारण पूछा तो युवकों ने बताया कि हम लोग एमएस चौधरी रेपो एजेंसी से हैं. ट्रक का किस्त नहीं भरा गया है, इस कारण से ट्रक जब्त होगा. लेकिन चालक ने जब जब्ती के आदेश का कागजात मांगा तो वह लोग गुंडागर्दी पर उतर आये. जबरन चालक को ट्रक से उतार चाबी ले लिया. साथ ही 28 हजार कैश ले लिया. मामले में केस दर्ज करने के बाद जीरोमाइल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुरलीधर साह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपित रिकवरी एजेंट व कंपनी का पता लगाया जा रहा है. आर्म्स एक्ट के आरोपित की जमानत याचिका खारिज जगदीशपुर थाना में कुछ दिन पूर्व हथियार के साथ गिरफ्तार अभियुक्त मो हसनैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. उक्त मामले में जेल में बंद अभियुक्त हसनैन की ओर से सीजेएम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गयी थी. याचिका पर सोमवार को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया. विक्रमशिला सेतु से अज्ञात के छलांग लगाये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस बरारी थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा छलांग लगाये जाने की सूचना पर सोमवार देर शाम बरारी पुलिस पुल घाट पहुंची थी. उन्होंने स्थानीय लोगों से जानकारी ली. पर किसी के भी छलांग लगाने की पुष्टि नहीं हुई. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अभय शंकर ने बताया कि सूचना पर वह खुद पुल घाट गये थे, पर सूचना की पुष्टि नहीं हुई. वहां पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम से भी इसकी जानकारी ली गयी. पर टीम द्वारा बताया गया कि शाम साढ़े 6 बजे तक वे लोग नदी में ही गश्त लगा रहे थे. पर इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली है. हालांकि एसडीआरएफ के कर्मियों ने मंगलवार को गंगा नदी में दोबारा गश्त लगाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें