पिता के बयान पर केस दर्ज, पोस्टमार्टम में खुदकुशी की आयी बात
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के लाल बाग कॉलोनी में किराये मकान में रहने वाली फिजिथेरेपी चिकित्सक डॉ प्रियंका प्रियदर्शिनी ने सोमवार सुबह फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली थी. मामले में सोमवार को ही शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया. जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की बात सामने आयी है. हालांकि पुलिस […]
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के लाल बाग कॉलोनी में किराये मकान में रहने वाली फिजिथेरेपी चिकित्सक डॉ प्रियंका प्रियदर्शिनी ने सोमवार सुबह फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली थी. मामले में सोमवार को ही शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया. जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की बात सामने आयी है. हालांकि पुलिस ने अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त नहीं किया है.
इधर, पुलिस ने मृतका के पिता ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक आरके ठाकुर के बयान पर यूडी केस दर्ज किया है. जिसमें पिता ने बेरोजगारी और काम नहीं मिलने की वजह से बेटी के डिप्रेशन में रहने और इसी वजह से आत्महत्या कर लेने की बात कही है. थानाध्यक्ष एसआइ मिथिलेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट जल्द ही प्राप्त कर लिया जायेगा. प्रथम दृष्ट्या मामला खुदकुशी का ही लग रहा है.