जमीन विवाद में जख्मी महिला के बयान पर मुकदमा दर्ज

जमीन विवाद में हुई मारपीट में जेएलएनएमसीएच में इलाजरत शबनम कुमारी के फर्द बयान पर केस दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 12:36 AM

थाना क्षेत्र स्थित रमासी मोड़ के निकट जमीन विवाद में हुई मारपीट में जेएलएनएमसीएच में इलाजरत शबनम कुमारी के फर्द बयान पर रमासी गांव के कई लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शबनम कुमारी, पति रविकांत चौधरी, ग्राम कंझीया, थाना मसूदनपुर ने बरारी थाना पुलिस को अपने बयान में बताया है कि अपनी जमीन को जोतने के लिए दो मई को खेत पर रमासी गयी थी. रमासी गांव के बाबूलाल तांती, राजकुमार तांती व मोहरील तांती ने खेत में हल चलाने नहीं दिया. वह इस मामले को लेकर अंचल चली गयी. अंचल से जमीन मापी के लिए 31 मई को सरकारी अमीन अंचल से भेजा गया. जमीन मापी के लिए वह सपरिवार गये थे. रमासी गांव के बाबूलाल तांती, राजकुमार तांती, मोहरील तांती, सुमन तांती, बबलू तांती, श्रीकांत दास, रूपा देवी, डेजी कुमारी व पिंटू तांती आये और परिवार के साथ मारपीट शुरू कर दी. ससुर उमाकांत चौधरी, पति रविकांत चौधरी, बेटा ऋतुराज जख्मी होकर जमीन पर गिर गये. उपस्थित लोगों ने जान मारने की नीयत से लोहे के रड से उसके सिर पर प्रहार कर दिया, ब्लाउज के अंदर रखे 20 हजार रुपये एवं गले सोने का चेन छीन लिया. शरीर का कपड़ा फाड़कर अर्धनग्न कर दिया. आसपास के लोग पहुंचे और उसे तथा परिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्हौला में भर्ती कराया. गंभीर रूप से जख्मी होने से उसे जेएलएनएमसीएच में इलाज के लिए रेफर कर दिया.

मारपीट कर जख्मी करने व शराब फैक्ट्री उद्भेदन मामले में प्राथमिकी दर्ज

मनोहरपुर गांव के तेजनारायण शर्मा ने मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगा कर भवानीपुर थाने में गांव के ही गुड्डू सिंह, गोपाल सिंह, नवीन सिंह, मुन्ना सिंह व अंबिका सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. जख्मी ने अपना इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया. रविवार को मनोहरपुर गांव के एक बासा से शराब की फैक्ट्री के उद्भेदन मामले में नवीन सिंह, गुड्डू सिंह व सन्नी कुमार के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर ली गयी है.थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version