बड़ी खंजरपुर के रहने वाले मो नादिर हैदर ने अपने मित्र कन्हैया सुल्तानिया के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि व्यापार के नाम पर कन्हैया सुल्तानिया के कहने पर लोन लेकर उसे दो लाख रुपये दिये थे. कुछ महीनों तक किस्त सही से चलाने के बाद उसने किस्त बंद कर दिया. इसके बाद तातारपुर थाना में हुए समझौते के बाद उसने कई चेक दिये जोकि बाउंस हो गया. इसके बाद बरारी थाना में इस बाबत केस दर्ज कराया है. डिजिटल एविडेंस संग्रह को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित एसएसपी के निर्देश पर मंगलवार को साइबर थाना में डिजिटल एविडेंस संग्रह को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें साइबर एक्सपर्ट दीपक कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को इसको लेकर प्रक्रिया सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि कोर्ट भी डिजिटल एविडेंस कोर्ट में प्रस्तुत करते वक्त उसका हैश वैल्यू अवश्य निकालें, जिससे यह लगे कि एविडेंस बनावटी नहीं हैं और उससे छेड़छाड़ नहीं किया गया है. ऑरिजनल एविडेंस को हमेशा सेव रखने की भी बात कही गयी. उन्होंने सभी थानों के सरकारी ईमेल का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर होने वाले अपराध के अकाउंट को बंद करने के लिए इस्तेमाल करने की भी सलाह दी. कहलगांव मिनी गन फैक्ट्री मामले में अभियोजन स्वीकृति की मांग कहलगांव थाना क्षेत्र में चार साल पूर्व मिनी गन फैक्ट्री मामले में गिरफ्तार दिव्यांशु झा की गिरफ्तारी मामले में चल रही सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मामले में अभियोजन स्वीकृति के प्रतिवेदन की मांग की है. बता दें कि एडीजे 11 की अदालत में चल रही सुनवाई के दौरान कुछ दिन पूर्व ही कांड के अनुसंधानकर्ता की गवाही दर्ज की गयी थी. मामले में अभियोजन स्वीकृति आदेश प्राप्त होने के बाद केस में अग्रतर सुनवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है