छठ पर्व में हुआ था विवाद-मारपीट, 24 दिन बाद केस दर्ज

24 दिन पूर्व हुई थी मारपीट, अब जाकर दर्ज हुआ केस

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 10:56 PM

औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर में रहने वाली बेबी देवी ने विगत 7 नवंबर को छठ पर्व के दौरान हुई मारपीट मामले में केस दर्ज कराया है. उक्त मामले में घायल होने के बाद वे लोग इलाज के लिए मायागंज अस्पताल चले गये थे. जहां विगत 12 नवंबर को उन्होंने अपना फर्द बयान दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि विगत 7 नवंबर को छठ व्रत करने के लिए गड्ढा खोदने के दौरान बीणा देवी, मांगन पासवान सहित अन्य लोग उनके घर में घुस कर रॉड से हमला कर दिया था. जिसमें वे लोग घायल हो गये थे. 12 नवंबर को दर्ज फर्द बयान को चार किलोमीटर दूर जीरोमाइल थाना पहुंचने में 24 दिन लग गये. वहीं फर्द बयान पहुंचने के बाद जीरोमाइल पुलिस ने मामले में केस दर्ज कराया है. डीआइजी ने सुनी लोगों की फरियाद पदभार ग्रहण करने के बाद भागलपुर रेंज के नये डीआइजी विवेक कुमार शुक्रवार को अपने कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने कागजी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के बाद पहुंचे लोगों की फरियाद सुनी. हालांकि अधिकांश मामले जमीन विवाद से संबंधित थे. उक्त मामलों में उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया. शुक्रवार को उन्होंने डीआइजी कार्यालय के पदाधिकारियों और कर्मचारियों से भी औपचारिक मुलाकात की. बबरगंज थाना में रंगदारी व जान से मारने की धमकी देने के मामले में केस दर्ज कराने वाले आफताब आलम भी डीआइजी कार्यालय पहुंचे थे. जहां उन्होंने आरोपितों की गिरफ्तारी करने की मांग की. सिटी एसपी ने किया कोतवाली थाना का निरीक्षण पुलिस मुख्यालय के निर्देश का अनुपालन करते हुए शुक्रवार शाम सिटी एसपी डॉ के रामदास ने कोतवाली थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना के स्टेशन डायरी, अनुसंधान पंजी, मालखाना पंजी, हाजत पंजी आदि दस्तावेजों का अवलोकन किया. इसके अलावा विशेष कांडों की समीक्षा के दोरान उन्होंने थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को ससमय कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version