मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के महादेव दाल मिल के पास मौजूद एक कमरे में 2019 में हुई चोरी मामले में आखिरकार केस दर्ज कर लिया गया. वर्ष 2019 में कमरे से महज एक बिजली मीटर और कुछ मीटर लंबा कॉपर तार चोरी हो गया था. जिसके बाद कांड के सूचक नवगछिया के साहू परबत्ता निवासी रविंद्र प्रसाद साहू की ओर से मामले में तत्काल इसकी सूचना मोजाहिदपुर थाना को दी गयी थी. पर मामले में केस दर्ज करने के बजाय थाना टाल मटोल करती रही. इसके बाद सूचक की ओर से वर्ष 2019 में ही भागलपुर व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में नालिसी वाद दायर किया गया था. कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए मोजाहिदपुर थाना को केस दर्ज करने के लिए निर्देशित किया था. उक्त निर्देश के बाद मोजाहिदपुर पुलिस आखिरकार पांच साल बाद पुलिस को केस दर्ज करना पड़ा. बंद पड़े चूड़ा मिल को चालू करने का विरोध करने पर मारपीट बबरगंज इलाके में बंद पड़े चूड़ा मिल को चालू करने को लेकर दो भाइयों के बीच मारपीट की घटना को लेकर एक भाई ने दूसरे के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. अलीगंज रोशनचक महेशपुर मोहल्ले के रहने वाले विजय साह ने दिये गये आवेदन में उल्लेख किया है कि 22 जून को उनके बड़े भाई नरेश प्रसाद जबरन बंद पड़े चूड़ा मिल चालू करवा रहे थे. और धोखाधड़ी कर संयुक्त परिवार की जमीन पर बैंक से लोन भी करवा लिया था. बिना जानकारी दिये मिल को चालू करने की बात पूछने पर बड़े भाई नरेश साह उनके साथ मारपीट करने लगे. इसी बीच नरेश के बेटों ने भी उनके साथ मारपीट की. और उनकी जेब में मौजूद रुपये और गले से चेन छीन लिया. ओवरलोड वाहनों को किया जब्त, केस दर्ज खनन विभाग और जिला पुलिस की टीम की ओर से चलाये गये विशेष अभियान में बुधवार रात विक्रमशिला सेतु अप्रोच रोड से छह ट्रकों को जांच के लिए पकड़ा गया. पकड़े गये ट्रकों में दो के कागजात और लोड मानक अनुसार पाये जाने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. जबकि चार अन्य ट्रकों को जब्त कर उनके विरुद्ध खनन निरीक्षक संतोष कुमार झा के लिखित आवेदन पर बरारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. उक्त ट्रकों पर आरोप है कि क्षमता से अधिक बालू, छर्री व गिट्टी लाद कर उनका परिचालन किया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है