मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मारुफचक स्थित भगत कॉलोनी की रहने वाली हेमा साह ने उनकी पति के साथ हुए सड़क हादसे मामले में केस दर्ज करवाया है. यातायात थाना में केस दर्ज करने के लिए दिये गये आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि विगत 15 जून को उनके पति रात करीब साढ़े 9 बजे बाइक से दवा लाने के लिए निकले थे. इसी दौरान अलीगंज में उनके पति को अज्ञात वाहन चालक ने धक्का मार दिया था. जिसके बाद उनके पति को इलाज के लिए ले जाया गया, जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. वर्तमान में उनके पति का पटना स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. परबत्ती के महावीर मंदिर और शनिदेव मंदिर से बर्तन चोरी विवि थाना क्षेत्र के परबत्ती स्थित महावीर मंदिर और शनिदेव मंदिर में रविवार तड़के सुबह हुई चोरी के बाद इलाके के लोगों में तरह तरह की चर्चाएं होने लगी. इस बात की जानकारी विवि पुलिस को दी गयी. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. जिसमें एक चोर को देर मंदिर में घुसते हुए पाया. इसके बाद पुलिस ने उसकी पहचान कर उसकी तलाश में छापेमारी की. हालांकि उसे पकड़ा नहीं जा सका. थानाध्यक्ष एसआइ सुप्रिया ने बताया कि मामले में मंदिर प्रबंधन की ओर से अब तक आवेदन नहीं दिया गया. आवेदन दिये जाने के बाद केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जायेगी. दो सालों से फरार रंगदारी के आरोपित की हुई गिरफ्तारी हबीबपुर थाना में विगत 8 अगस्त 2022 को दर्ज गाली गलौज और रंगदारी देने के मामले में स्थानीय बदमाश मानो मियां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज राउत ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि फरार आरोपित अपने घर के पास ही देखा गया है. जिसके बाद देर रात ही उसकी तलाश में छापेमारी की गयी और उसे घर से गिरफ्तार किया गया. बता दें कि विगत 8 अगस्त 2022 को दोपहर डेढ़ बजे चम्बेलीचक के रहने वाले मो उमर फारुख से 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग को लेकर गाली गलौज करने का आरोप लगा केस दर्ज कराया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है