जोगसर थाना क्षेत्र के कोयला घाट इलाके में विगत 3 नवंबर को बुरी तरह से जख्मी हालत में एक 14 वर्षीय बालक सड़क किनारे मिला था. बच्चे की इलाज कराने के बाद बीते दिनों उसकी मां तातारपुर थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार की रहने वाली सोनी देवी ने जोगसर थाना में केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा आनंद कुमार यादव (14) काली पूजा विसर्जन मेला देखने के लिये गया था. जिसके बाद देर शाम उसे जख्मी हालत में देख कुछ लोगों ने उन्हें फोन कर उनके बेटे के बुरी तरह से जख्मी होने की बात कही. इसके बाद वह अपने परिवार के लोगाें के साथ मौके पर पहुंची और अपने बच्चे को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले गयी. जहां होश में आने के बाद उनके बेटे ने बताया कि मेला देखने उसके साथ गये किशोर और नन्हकी नामक युवक ने उसे सुनसान जगह ले जाकर कनपट्टी में पिस्तौल सटाकर उससे 500 रुपये छीन लिया और मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. सोनी देवी ने बताया कि जब वह इस बात की शिकायत करने थाना आ रही थी तो आरोपितों के परिजनों ने उन्हें केस करने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देने की भी बात कही. एकचारी में सड़क हादसे में इलाजरत वृद्ध की मौत रसलपुर थाना क्षेत्र के एकचारी वार्ड नंबर 10 के रहने वाले मछली विक्रेता वृद्ध विगत शुक्रवार को सड़क हादसे में घायल हो गये थे. घटना में घायल होने के बाद पहले उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार तड़के सुबह उनकी माैत हो गयी. बरारी को पुलिस को दिये फर्द बयान में कहा है कि उनके पिता वकील महलदार मछली बेचने के बाद टोटो पर बैठकर घर लौट रहे थे. इसी क्रम में अज्ञात बाइकसवार द्वारा टोटो में धक्का मारने की वजह से उनके पिता घायल हो गये थे. जिनकी इलाज के क्रम में मृत्यु हो गयी. इधर बरारी पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा उनके परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है