बूढ़ानाथ चौक पर पटाखा फोड़ उपद्रव करने व प्रशासन के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप, केस दर्ज
बूढ़ानाथ चौक पर पटाखा फोड़ उपद्रव करने व प्रशासन के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप, केस दर्ज
पार्षद नंदीकेश समेत छह लोगों को किया नामजद , 10-15 अज्ञात की हो रही पहचान काली पूजा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान बूढ़ानाथ चौक पर पटाखा फोड़ने के दौरान पुलिस-प्रशासन और कुछ स्थानीय लोगों के बीच विवाद हो गया था. स्थिति नियंत्रण के लिए सुरक्षा बल को लाठीचार्ज करना पड़ा था. उक्त मामले में जोगसर थाना में सोमवार देर रात मौके पर मौजूद दंडाधिकारी के लिखित आवेदन पर केस दर्ज किया गया है. मामले में स्थानीय वार्ड पार्षद सहित कुछ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जबकि 10-15 अज्ञात की पहचान में पुलिस लगी हुई है. दंडाधिकारी के तौर पर वहां तैनात कार्यपालक अभियंता राहुल कुमार की ओर से आवेदन दिया गया है. जिसमें चौक पर विसर्जन शोभायात्रा के दौरान खतरनाक तरीके से पटाखा फोड़ने और भीड़ व अन्य लोगों पर पटाखा जलाकर फेंकने का आरोप लगाया है. मामले में मौके पर मौजूद पुलिस-प्रशासन से अभद्र व्यवहार और धक्का-मुक्की और गाली गलौज करने का आरोप लगाया गया है. जिन लोगों को मामले में नामजद किया गया है उनमें स्थानीय वार्ड पार्षद नंदीकेश शांडिल्य, फंटुश, रितेश ठाकुर उर्फ बिट्टू, बबलू चौधरी, राजन राय और अम्बरिश कुमार आदि शामिल हैं. मामले में थानाध्यक्ष ने घटना में शामिल अज्ञात लोगों की वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान करने के बार कार्रवाई करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है