सिलिंडर विस्फोट मामले में पत्नी के आवेदन पर केस दर्ज
सिलिंडर विस्फोट मामले में पत्नी के आवेदन पर केस दर्ज
खरमनचक मोहल्ले में जायकेदार रेस्टोरेंट दुकान में सोमवार को सुबह हुए सिलेंडर विस्फोट की घटना के दो दिन बाद थाना को परिवार की ओर से आवेदन दिया गया है. मामले में मृतक कृष्ण कुमार झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के आवेदन पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कृष्ण नंदन कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार रात परिवार के लोग थाना पहुंचे था, जहां उन्होंने घटना के संबंध में आवेदन दिया. आवेदन में सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे वीडियो के आधार पर ही घटना का उल्लेख किया गया है. जिसमें किसी भी प्रकार का आरोप नहीं लगाया गया है. मामले में एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद ही कारणों को खुलसा हो सकेगा. इधर, बुधवार को कृष्ण कुमार झुनझुनवाला की बड़ी बेटी यूएस से भागलपुर पहुंची. जहां उनके पहुंचते ही एक बार फिर से परिवार के लोग गमगीन हो गये. गलती से पैसे जाने की बात कह कर 20 हजार ठगी, साइबर थाना में शिकायत लोगों को झांसा देकर या बहला फुसला कर साइबर ठगी के मामलों ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है. बुधवार को इसी तरह का एक मामला साइबर थाना पहुंचा था. साइबर थाना पहुंचे भागलपुर निवासी रितेश ने बताया कि मंगलवार को उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने परिवार के सदस्य को लेकर अस्पताल में फंसे होने की बात कही. और कहा कि उसके मोबाइल के यूपीआइ से गलती से उनके नंबर पर 20 हजार रुपये चले गये हैं. इस वक्त अस्पताल में अपने बीमार परिजन की वजह से वह मुसीबत में है और तुरंत उसे पैसों की जरूरत है. जब तक वह कुछ समझ पाते वह युवक के झांसे और उसकी मजबूरी देख मदद करने के उद्देश्य से तुरंत उसके बताये नंबर पर 20 हजार रुपये भेज दिया. इसके बाद जब उसने अपना बैंक स्टेटमेंट चेक किया तो पाया कि उसके खाते में कोई पैसा आया ही नहीं था. जब उसने दोबारा उस नंबर पर कॉल किया तो वह स्विच ऑफ आने लगा. इसके बाद अगले ही दिन उसने मामले की शिकायत साइबर थाना में की. मिली जानकारी के अनुसार मामले में साइबर थाना की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है