चोरी के अलग अलग मामलों में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
चोरी के अलग अलग मामलों में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
काेतवाली थाने में नाथनगर मधुसुदनपुर के ललन कुमार सिंह ने केस दर्ज कराया है. उन्हाेंने कहा है कि 20 नवंबर की शाम करीब 5.30 में सुजागंज पाेस्ट ऑफिस के पास बाइक पार्क कर किराना दुकान सामान खरीदने गए. सामान खरीदकर लाैटे ताे बाइक वहां पर नहीं थी. वहीं इशाकचक थाना क्षेत्र के न्यू विक्रमशिला कॉलोनी स्थित प्राणवती लेन में रहने वाले सूरज कुमार यादव के टोटो से बैटरी चोरी के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. विगत 19 नवंबर की रात उनके टोटो की बैटरी चोरी हो गयी थी. चोर का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट होने की बात कही गयी. मुंगेर जिला के बरियारपुर बंगाली टाेला निवासी सदानंद कुमार ने केस दर्ज कराया है. उसने कहा है कि वह अपने जीजा के यहां 17 नवंबर काे सबौर स्थित बाबुपुर मोड़ के पास कार्तिक मेला देखने आया था. रात में जीजा के घर के सामने उन्होंने बाइक लगा दी थी. अगले दिन सुबह सोकर उठे तो बाइक वहां से गायब थी. अपने स्तर से खाेजबीन करने के बाद भी जब बाइक नहीं मिली ताे उन्होंने औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना में केस दर्ज कराया है. विवि के स्टोर में चोरी करते आरोपित को भेजा गया जेल टीएमबीयू के स्टोर में गुरुवार को दिनदहाड़े चोरी करने घुसे आरोपित को विवि पुलिस ने जेल भेज दिया है. उसकी पहचान तातारपुर थाना क्षेत्र के सराय निवासी शाहरुख के रूप में हुई थी. विवि के गार्ड ने स्टोर के पीछे से चोरी करने के लिए प्रवेश किए आरोपित का दबोचा था. इसके उस उसे विवि पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस मामले में विवि के स्टोर प्रभारी के बयान आरोपित के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है. आरोपित स्टोर से पंखा और यूपीएस लेकर निकला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है