9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोचिंग के बाहर छात्रों से मारपीट मामले में नामजद केस दर्ज

कोचिंग के बाहर छात्रों से मारपीट मामले में नामजद केस दर्ज

बरारी थाना क्षेत्र के डीआइजी ऑफिस के समीप एक कोचिंग के बाहर विगत 19 जुलाई को दो छात्रों से हुई मारपीट मामले में नामजद केस दर्ज कराया गया है. घटना में घायल अमन सिंह की मां की ओर से मामले में बरारी थाना को लिखित आवेदन दिया गया है. बता दें कि घटना में घायल सबौर निवासी अमन सिंह और हिमांशु के साथ हुई मारपीट के बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां वर्तमान में उनका इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अभय शंकर ने बताया कि मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर मारपीट करने वाले आरोपितों की पहचान कर ली गयी है. अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. वहीं बरारी थाना क्षेत्र के ही एक आश्रम में रहने वाले महंत महेंद्र बाबा ने कुछ लोगों के विरुद्ध मारपीट करने की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे थे. बता दें कि उक्त महंत के साथ पूर्व में भी मारपीट की गयी थी. जिसको लेकर थाना में शिकायत दी गयी थी. एफएसएल व पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर पत्र लिखने का निर्देशएडीजे 16 की अदालत में चल रहे जहर खाने से मौत मामले में दर्ज हत्या केस में सुनवाई के दौरान रिकॉर्ड में एफएसएल व पोस्टमार्टम रिपोर्ट दोनों ही नहीं मिली. इसको लेकर कोर्ट ने अभियोजन पदाधिकारी को पूर्व के अभियोजन पदाधिकारियों व संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को पत्र लिखने का निर्देश दिया है. रिकॉर्ड में उक्त प्रतिवेदन नहीं होने की वजह से कांड लंबित होने की बात का उल्लेख किया गया है. और जल्द से जल्द उक्त प्रतिवेदनों को रिकॉर्ड में संलग्न करने का निर्देश दिया गया है. पॉक्सो एक्ट के मामले में चार्जशीट दाखिल पीरपैंती थाना में दर्ज पॉक्सो एक्ट के मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है. मामले में पुलिस ने कांड के अभियुक्त मधेपुरा जिले के मुरलीगंज के रहने वाले प्रिंस कुमार के विरुद्ध पुलिस ने चार्जशीट दाखिल किया है. बाखरपुर थाना में दर्ज 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में प्रिंस को आरोपित बनाया गया था. पीड़िता के मामा के लिखित आवेदन पर दर्ज केस में बताया गया था कि अभियुक्त लड़की के साथ ही पढ़ता था. वह लड़की को अक्सर धमकाता था कि उसकी पढ़ाई को बर्बाद कर देगा और उसे अगवा कर लेगा. जिसके भय से उनकी भांजी पीरपैंती में आकर उनके साथ रहने लगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें