बाइक चोरी के चार मामलों में केस दर्ज
बाइक चोरी के चार मामलों में केस दर्ज
जोगसर थाना क्षेत्र के घंटाघर चौक स्थित टीचर ट्रेनिंग सेंटर से विगत शनिवार शाम चोरी हुई बाइक के मामले में बरारी के बीएमटी लेन निवासी सुधीर कुमार ने केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने परिसर में बाइक पार्क की थी और मेला देखने के लिए चले गये. वापस लौटने पर बाइक वहां से गायब थी. उसी पार्किंग स्थल से नया बाजार सखीचंद घाट राेड निवासी संताेष रजक की भी बाइक शनिवार रात ही मेला देखने जाने के दौरान चोरी हो गयी. काेतवाली थाना क्षेत्र के खलीफाबाग चौक के समीप से चंपानगर स्थित नसरतखानी निवासी राजेश कुमार सिंह की बाइक चोरी हो गयी. उन्होंने बताया कि विगत 10 अक्टूबर की शाम 7.20 में खलीफाबाग चाैक के पास बाइक लगाकर शाह मार्केट सामान खरीदने गए थे, 15 मिनट बाद लाैटने पर बाइक गायब मिली. जीराेमाइल चाणक्या विहार काॅलाेनी निवासी अजब लाल यादव ने भी खलीफाबाग चौक के समीप विगत 10 अक्तूबर को चोरी हुई बाइक मामले में केस दर्ज कराया है. बैंक से निकले वृद्धा के झोले को काट उड़ाया एक लाख, केस दर्ज बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर स्थित एसबीआइ मुख्य शाखा से पैसे निकासी कर निकली वृद्धा सन्हौला के ताड़र गांव निवासी सपना कुमारी का झोला काट शातिरों ने एक लाख रुपये उड़ा लिया. विगत 9 अक्तूबर को हुई इस घटना को लेकर उन्होंने बरारी थाना में केस दर्ज कराया है. उन्होंने दिये गये आवेदन में उल्लेख किया है कि विगत 9 अक्टूबर काे उन्होंने बैंक से एक लाख रुपए नकद निकासी किये थे.इसके बाद वह बैंक में दूसरा काम करने लगी और पैसों को अपने कंधे में लटके पर्स में रख दिया था. इसी दौरान किसी ने उनका पर्स काट कर एक लाख रुपए उड़ा लिया. इसके साथ उनके बैग से आधार कार्ड, पैन कार्ड, चेकबुक आदि भी गायब है. जीरोमाइल थाना क्षेत्र के गुरुनानकपुर की महिला बेबी देवी के गले से शातिरों ने सोने का चेन उड़ा लिया. तिलकामांझी थाना को दिये गये आवेदन में उन्होंने बताया है कि वह नवमी पूजा को लेकर विगत 11 अक्टूबर काे तिलकामांझी हटिया राेड दुर्गा मंदिर में सुबह 8.15 में पूजा करने पहुंची थी. इसी दौरान उनके गले से किसी ने 10 ग्राम का सोने का चेन उड़ा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है