घायल की स्थिति नाजुक, मायागंज अस्पताल के आइसीयू में है भर्ती
इशाकचक गोलीकांड मामले में पुलिस ने घायल मिथिलेश के पूर्व किरायेदार राजेश साह और उनकी पत्नी से की पूछताछ
इशाकचक थाना क्षेत्र के इशाकचक सब्जी मंडी के पास शनिवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे वहीं के रहने वाले मिथिलेश कुमार उर्फ मोती (32) को गोली मारी गयी थी. घटना के बाद घायल को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. पेट में लगी गोली की वजह से उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है और ऑपरेशन नहीं किया जा सका है. घायल की नाजुक स्थिति को देख उसे अस्पताल के आइसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां इशाकचक पुलिस ने घायल का फर्द बयान दर्ज किया. इसके आधार पर इशाकचक थाना में एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. दिये गये फर्द बयान में घायल ने दीपक साह, उसके भाई सूरज साह और दीपक साह के बेटे को नामजद आरोपित बनाया है. इसमें राजेश गुप्ता की दुकान को खाली कराने को लेकर हुए विवाद की वजह से गोली मारे जाने की बात कही गयी. इधर इशाकचक पुलिस ने रविवार को राजेश गुप्ता और उनकी पत्नी को पूछताछ के लिए थाना में बुलाया था. दिन भर हुई गहन पूछताछ के बाद देर शाम उन्हें छोड़ दिया गया. पुलिस मामले में कांड के नामजद अभियुक्त दीपक साह उर्फ दीपू और सूरज की तलाश कर रही है. हालांकि रविवार रात तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. घायल मिथिलेश सहित घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी है कि मिथिलेश शनिवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे अशोक चाय दुकान पर चाय पीने के लिए पहुंचा था. पहले से घात लगाकर दीपक साह मौजूद था. उसके पहुंचते ही दीपक साह अपने हाथ में पिस्टल लेकर उसके पास पहुंच गया. जहां उसने गोली चलायी. पर गोली उसके सिर के बगल से गुजर गयी. दीपक ने दूसरी गोली चलायी जो उसके पेट में लगी. गोली चलने की आवाज सुनते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. इतने में दीपक साह उसे घसीटते हुए अपने दरवाजे के पास ले गया. अपने भाई सूरज और बेटे को ईंट-पत्थर से कूच कर कर हत्या करने की बात कही. इसके बाद दीपक का भाई और बेटा हाथ में ईंट-पत्थर लेकर पहुंचे और उसके सिर पर मारने लगे और दीपक साह अपने पैरों से उसकी छाती पर मारने लगा. इसकी वजह से वह और भी ज्यादा घायल हो गया. घायल मिथिलेश ने यह भी आरोप लगाया है कि पूरी घटना के दौरान दीपक साह ने उसका मोबाइल और जेब से दो हजार रुपये भी छीन लिया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर साक्ष्य के तौर पर फुटेज को जब्त किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है