मौलानाचक फायरिंग व चाकूबाजी मामले में तीन के विरुद्ध केस दर्ज
मौलानाचक फायरिंग व चाकूबाजी मामले में तीन के विरुद्ध केस दर्ज
–केस दर्ज कराने के बाद अब घायलाें को मिल रही जान से मार देने की धमकी मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मौलानाचक इलाके में शनिवार रात हुई फायरिंग व चाकूबाजी की घटना में घायलों के लिखित आवेदन पर तीन के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. मामले में दिये गये आवेदन के आधार पर पुलिस ने मो छोटू सहित मो बत्ती और हुसैनपुर के मो टीपू का नामजद आरोपित बनाया है. केस दर्ज कराने के बाद से ही पुलिस नामजद अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. चाकूबाजी की घटना में घायल मो शारिक व बीबी गुलफसा का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल में मौजूद घायल शारिक के भाई अशरफ ने बताया कि मामले में केस दर्ज कराये जाने के बाद उसे अब आरोपितों की ओर से जान से मारने की धमकी दी जा रही है. अशरफ ने बताया कि हुसैनपुर निवासी मो छोटू उर्फ फोकाय, मो बत्ती उर्फ फोकाय व हुसैनपुर निवासी मो टीपू उन लोगों से विवाद करते थे. शनिवार को वे लोग नशे में उनके घर के पास पहुंच गये. उन्होंने फायरिंग की और चाकूबाजी कर दो लोगों को घायल कर दिया. पुलिस द्वारा मामले में की गयी जांच में शनिवार रात हुई घटना की वजह मोबाइल चोरी करने को लेकर दो गुटों के बीच हुआ विवाद बताया जा रहा है. हालांकि मामले में पुलिस की ओर से किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है