जाेगसर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला शुक्रवार की देर शाम थाना के महिला हेल्प डेस्क पहुंची. वह महिला हेल्प डेस्क प्रभारी रीना कुमारी सिंह के समक्ष अपहृत बेटी की बरामदगी की गुहार लगाकर रोने लगी. मामले में तुरंत महिला हेल्प डेस्क प्रभारी ने महिला का फर्द बयान दर्ज किया. जिसके आधार पर मामले में केस दर्ज किया गया. बयान दर्ज कराने वाली महिला ने बताया कि विगत 13 नवंबर को उनकी 16 वर्षीय बेटी अपने स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी. उसके बाद वह घर नहीं पहुंची. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला. जब वे लोग स्कूल पहुंचे तो पाया कि स्कूल बंद था. कई लोगों से पूछताछ करने पर उन्हें जानकारी मिली कि उनकी बेटी शाहजंगी के रहने वाले आरजू नामक युवक से बातचीत करती थी. जब उन्होंने बेटी के कमरे की तलाशी ली तो उसमें से एक सिम कार्ड मिला. ऑन करने पर उक्त नंबर पर फोन आया. और कॉल करने वाले लड़के ने बताया कि वह उनकी बेटी का दोस्त है. फर्द बयान दर्ज करने के बाद मामले में एफआइआर दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है. लापता हुई युवती नवगछिया व कटिहार स्टेशन पर फुटेज में दिखी बरारी थाना क्षेत्र की रहने वाली 34 वर्षीय युवती के 10 नवंबर से लापता होने के बाद मामला थाना पहुंचा था. जहां जांच के क्रम में परिजनों ने कई जगहों के फुटेज को खंगलवाया है. जिसमें युवती को एक अधेड़ उम्र की महिला और पुरुष के साथ पहले नवगछिया और फिर कटिहार रेलवे स्टेशन पर देखा गया है. मामले में युवती की बरामदगी और युवती के साथ दिख रहे दोनों लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उसके परिजनों ने एसएसपी से गुहार लगायी है. परिजनों ने जानकारी दी है कि कुछ साल पूर्व उनकी बेटी की शादी छत्तीसगढ़ में हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद से उनकी बेटी उनके साथ मायके में ही रह रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है