तिलकामांझी व बूढ़ानाथ में पुलिस ने किया था लाठीचार्ज, अब दर्ज हुआ एफआइआर

तिलकामांझी व बूढ़ानाथ में पुलिस ने किया था लाठीचार्ज, अब दर्ज हुआ एफआइआर

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 10:26 PM

काली पूजा विसर्जन के दौरान शहरी क्षेत्र के दो अलग थाना क्षेत्रों में बीते शनिवार और रविवार रात को हुई घटनाओं को भागलपुर पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है. तिलकामांझी में जवारीपुर पूजा समिति के लोगों द्वारा एसएसपी आवास के सामने किये गये उपद्रव के मामले में और बूढ़ानाथ में पटाखा फोड़ने के दौरान हुए उपद्रव को लेकर एफआइआर दर्ज कर लिया है. जोगसर थाना पुलिस ने बूढ़ानाथ चौक पर रविवार रात हुई घटना के मामले में मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के लिखित आवेदन पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जबकि तिलकामांझी चौक के पास बीते शनिवार देर रात हुई घटना के मामले में सोमवार देर रात तक एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी रही. उल्लेखनीय है कि दोनों ही घटनाओं में पुलिस की ओर से हल्का बल प्रयोग करते हुए उपद्रवियों पर लाठी बरसाया गया था. हालांकि बूढ़ानाथ चौक पर पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज को स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि ज्यादती और तानासाही का नाम दे रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई में कई लोग गंभीर रूप से भी चोटिल हुए हैं. तो तिलकामांझी में हुई घटना को लेकर सोमवार दिन में तिलकामांझी थानाध्यक्ष ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक भी की. जिसके बाद मामले में पुलिस की ओर से करायी गयी वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरे से निकाले गये फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी हुई है. बूढ़ानाथ मामले को लेकर जोगसर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर केएनके सिंह ने बताया कि मामले में नामजद और अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस की ओर से कांड के अनुसंधान और कार्रवाई के लिए पुलिस पदाधिकारी को जिम्मेदारी दे दी गयी है. इधर तिलकामांझी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शंभु पासवान ने बताया कि मामले में एफआइआर दर्ज करने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. देर रात तक मामले में चिन्हित नामजद और अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version