घोरघट में दो पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगा नामजद केस दर्ज कराया है. एक पक्ष से मो समीर मंसूरी ने आरोप लगा तीन लोगों को मारपीट कर जख्मी कर देने की बात कही है. दूसरे पक्ष से रुकेदा बेगम ने पति व ससुराल पक्ष से दहेज के लिए प्रताड़ित करने सहित कई गंभीर आरोप लगा नामजद केस दर्ज कराया है. महिला ने थाना पुलिस को बताया कि पति मुझे एक साल से अपने पास रखना नहीं चाहते हैं. तीन पुत्र है. पति एक लाख रुपया, जेवरात लाने का दबाव देते हैं. पति की दूसरी शादी करने की बात कही. महिला ने स्वयं के अलावा मां-पिता के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. इलाज रेफरल अस्पताल में हुआ. मां को बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि दोनों पक्ष के आवेदन पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
ट्रेन से कट कर युवक की मौत
सुलतानगंज-जमालपुर रेल खंड कमरगंज पंचायत के जहांगीरा समीप एक युवक की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. चर्चा है कि युवक आत्महत्या की नीयत से पटरी पर सो गया था. भागलपुर-मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से घटना हुई. जानकारी मिलते आरपीएफ पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. युवक की पहचान नहीं हो पायी है. आरपीएफ पुलिस ने बताया कि युवक का उम्र लगभग 35 वर्ष होगी. पोल संख्या 332- 5 के बीच घटना हुई है. सुलतानगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी है. शव को पोस्टमार्टम में भेजा जायेगा. अज्ञात को ज्ञात करने में पुलिस जुटी है.
ट्रक की की चपेट में आने से दो बाइक सवार घायल, रेफर
घोघा थाना क्षेत्र के एनएच-80 मुख्य मार्ग स्थित शाहपुर शिव मंदिर के पास हाइवा ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग घायल हो गये. पुलिस ने दोनों घायल सोनू मंडल और टुनटुन मंडल को इलाज के लिए मायागंज भागलपुर भेज दिया. घोघा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि दोनों घायलों को मायागंज भागलपुर भेज कर ट्रक व बाइक को थाना में रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है