पड़ोसी दुकानदार पर चेकबुक चोरी करने का आरोप
दुकान से चेकबुक चोरी करने का आरोप, केस दर्ज
मंदरोज के जगन्नाथ सूचरी लेन के रहने वाले शंभू शरण साह ने कोतवाली क्षेत्र के मारवाड़ी टोला लेन स्थित उनकी दुकान से चेकबुक चोरी करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. कोतवाली थाना को दिये गये आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि उनके पड़ोसी दुकानदार संजय कुमार बजेसरिया 15-20 दिन पूर्व उनकी दुकान पर आये थे और इधर उधर की बातें करने लगे. लघूशंका लगने पर वह चले गये. इसी बीच उन्हें शक है कि संजय ने उनके काउंटर से उनका साइन किया हुआ चेकबुक निकाल लिया. इस बात की शंका उन्हें तब हुई जब कुछ दिन बाद उनके मोबाइल पर संजय कुमार बजेसरिया के द्वारा 4.30 लाख रुपये के चेक का भुगतान करने का कंफर्मेशन मैसेज आया. वहीं खाते में उतनी राशि नहीं होने पर चेक बाउंस हो गया. इसके बाद 29 सितंबर को संजय की ओर से उन्हें अधिवक्ता का लीगल नोटिस आया. जिसके बाद उन्होंने संजय से अपने चेकबुक की मांग की. उन्होंने बताया कि उन्होंने संजय कुमार बजेसरिया से किसी प्रकार का कर्ज नहीं लिया है. वह चेकबुक चोरी कर उन्हें झूठे आरोप में फंसाने की कोशिश कर रहा है. मामले में दिये गये आवेदन के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. किरायेनामा के साथ छेड़छाड़ कर बढ़ाई अवधि, अब मांग रहे रंगदारी सुल्तानगंज के रहने वाले रघुनंदन चौधरी ने लखीसराय के रहने वाले रमेंद्र सिंह उर्फ चिक्कू सिंह के विरुद्ध धोखाधड़ी और रंगदारी करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में उन्होंने रमेंद्र सिंह को एमपी द्विवेदी रोड स्थित अपना लॉज 11 माह के किराये पर दिया था. पर उसके द्वारा किरायेनामा के साथ छेड़छाड़ कर अवधि को 10 साल बना दिया. और अब लॉज खाली करने को कहने पर वह धमकी देता है और 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग कर रहा है. उससे तंग आकर उन्होंने थाना में शिकायत की. जिसके आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है