Loading election data...

10 लाख रु व एसी के लिए ससुराल में प्रताड़ित करने का आरोप

10 लाख रु व एसी के लिए ससुराल में प्रताड़ित करने का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 9:15 PM

नाथनगर की रहने वाली प्रियंका कुमारी ने अपने बांका निवासी पति सहित ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगा केस दर्ज कराया है. महिला थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में उन्होंने उल्लेख किया है कि उनकी शादी हिंदू रीति रिवाज से विगत 26 जुलाई 2021 को बांका के बाराहाट स्थित बभनगामा गांव निवासी अनिल कुमार से हुई थी. शादी के बाद से ही उन्हें 10 लाख रुपये और एसी लाने की बात कहते हुए मानसिक और शारिरिक प्रताड़ना दी जा रही थी. इसके लिए उनके जेठ, गोतनी, ससुर, सास, देवर आदि लोग लाठी डंडे से मारते थे. शादी के एक साल बाद उन्होंने 2022 में एक बच्ची को जन्म दिया. इसके बावजूद भी जारी प्रताड़ना से परेशान होकर विगत मई 2023 से ही नाथनगर स्थित अपने मायके में रह रही हैं. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मोबाइल झपटमारी की शिकायत इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा के रहने वाले मो शादिक सोमवार को इशाकचक थाना पहुंचे. उन्होंने 27 जुलाई को उनके साथ हुई मोबाइल झपटमारी को लेकर आवेदन दिया. उन्होंने बताया कि सैंडिस कंपाउंड से शाम करीब 7 बजे लौटने के क्रम में नवाब बाग कॉलोनी रोड के पास उन्हें एक कॉल आया. मोबाइल निकालते ही अज्ञात स्कूटी सवार व्यक्ति ने उनके हाथ से मोबाइल झपट लिया और फरार हो गया. इधर इशाकचक पुलिस का कहना है कि घटना तिलकामांझी थाना क्षेत्र के अधीन हुई है. इधर बरारी थाना क्षेत्र से बाइक चोरी के मामले में एक केस दर्ज कराये जाने की बात कही गयी. साइबर फ्रॉड के दो मामलों में केस दर्ज साइबर फ्रॉड के दो अलग-अलग मामलों में साइबर थाना की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एक मामला इशाकचक थाना क्षेत्र के चाणक्यपुरी के रहने वाले अरिमर्दन कुमार का है. उनसे एक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद विगत 3 जुलाई को 95 हजार रुपये की राशि साइबर ठगी कर ली गयी थी. जबकि दूसरा मामला जगदीशपुर निवासी एक व्यक्ति का है. अज्ञात साइबर अपराधियों सहित बैंककर्मियों पर संदेह जताते हुए उनके साथ हुए करीब 3 लाख रुपये की साइबर ठगी का आरोप लगाया गया है. उक्त दोनों ही मामलों में कई दिनों से केस दर्ज कराने को लेकर साइबर थाना का चक्कर लगाया जा रहा था. वरीय अधिकारियों तक मामला पहुंचने के बाद मामले में केस दर्ज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version