Bhagalpur news नाबालिग लड़के की जबरन शादी करने का मामला पहुंचा थाना

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक मुहल्ला के एक नाबालिग लड़के की जबरन शादी कराने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 12:55 AM

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक मुहल्ला के एक नाबालिग लड़के की जबरन शादी कराने का मामला प्रकाश में आया है. लड़का के पिता ने बताया कि मेरा पुत्र 16 जनवरी को घर में बोल कर निकला कि मैट्रिक का एडमिट कार्ड लाने स्कूल जा रहा हूं, उसके बाद घर नहीं आया. खोजबीन की, तो पता चला कि थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले के व्यक्ति ने मेरे नाबालिग पुत्र का अपहरण करके बहला फुसला कर जबरदस्ती अपनी लड़की से शादी करा कर दोनों को कहीं छिपा दिया है. दो लोगों के साथ उसके घर पहुंचा, तो देखा ताला लगा था. आसपास के लोगों ने बताया कि सभी दो दिन से यहां नहीं है. शनिवार को जब उसके घर पर पहुंचा, तो उल्टे लड़की पक्ष के परिजन कहने लगा कि मेरे लड़की को हाजिर करो नहीं, तो तुम्हें झूठे केस में फंसा देंगे. जब तक मेरी लड़की नहीं मिलेगी, तब तक तुम्हारा बेटा तुमको नहीं मिलेगा. यह भी कहा कि दोबारा घर आने पर अंजाम खराब होगा. पिता ने थाना पुलिस को बताया कि विश्वास है कि साजिश के तहत मेरे बेटा को अपहरण कर छिपा कर रखा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ठंड़ में यात्री रात में नप आश्रय स्थल में करें निशुल्क ठहराव

सुलतानगंज नगर परिषद का आश्रय स्थल निशुल्क ठहराव के लिए ठंड़ में तैयार है. ठंड़ के मौसम में रात में किसी यात्री व आश्रय विहीन लोगों को सुलतानगंज में ठहरने की आवश्यकता हो तो वह नगर परिषद के आश्रय स्थल में ठहर सकते हैं. इसको लेकर नप मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने स्टेशन प्रबंधक गिरीश प्रसाद सिंह से मुलाकात की. कहा कि रेलवे स्टेशन या बस पड़ाव में कोई यात्री सुबह का इंतजार करने के लिए ठंड में ठिठुर रहे हैं तो वह सेवा ले सकते हैं. आश्रय स्थल पर बेड, कंबल, शौचालय आदि की व्यवस्था की गयी है, जहां कोई शुल्क नहीं लगेगा. मुख्य पार्षद ने बताया कि स्टेशन प्रबंधक ने एरिया मैनेजर से बात कर सारी जानकारी दी. जिसका व्यापक रूप से स्टेशन पर प्रचार-प्रसार करने का अनुरोध किया गया. मुख्य पार्षद ने बताया कि सम्राट अशोक भवन का निरीक्षण किया गया, जहां शुल्क सहित वातानुकूलित चार कमरा व बरामदा कोई आयोजन या समारोह के लिए आमलोग इसे उपयोग कर सकते हैं. बताया कि एनएच निर्माण के दौरान पेयजल का पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पेयजलापूर्ति बाधित है. इसको देखते हुए एनएच के अधीक्षण अभियंता को पत्र भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version