पतोहू पर मायका वालों से पिटवाने का केस दर्ज कराया

लक्ष्मीपुर के जगरनाथ पासवान ने अपनी पतोहू सुषमा देवी व उसके मायका वालों पर किया केस

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 1:51 AM

लक्ष्मीपुर के जगरनाथ पासवान ने अपनी विधवा पतोहू सुषमा देवी व उसके मायका के हीरा पासवान, बादाम पासवान, साजन व डब्लू पासवान पर घर में घुसकर गाली गलौज करने व ऐसा करने से मना करने पर पत्नी समेत उसे व उसके पुत्र रामकृष्ण पासवान को मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज कराया है. पीरपैंती थाना में दिये आवेदन में उसने कहा है कि 31 जुलाई को उसकी पतोहू के देर रात घर में आने पर टोका, तो उसने आक्रोशित होकर अपने मायका मोबाइल से गलत सूचना देकर बुलाया व मारपीट करवायी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला ने मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज कराया पीरपैंती. थानाक्षेत्र कूचबन्ना की गीता देवी ने गांव के अनिल साह व सोनू साह सहित अन्य पर घर में घुस कर मारपीट करने व उसे बचाने आये पुत्र प्रदीप कुमार को मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज कराया है. नाबालिग पुत्री के गायब होने का मामला दर्ज कराया पीरपैंती. माधोपुर अठनिया के विपिन कुमार यादव ने अपनी नाबालिग पुत्री के गायब होने का मामला दर्ज कराया है. उसने आवेदन में कहा है कि 26 जुलाई को उसने पढ़ाई में ध्यान नहीं देने पर अपनी नाबालिग पुत्री से डांट डपट की. शाम तक उंसके नहीं आने पर खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला. देर रात उसकी पुत्री का एक मोबाइल फोन से सूचना मिली कि वह एक महिला के साथ लखनऊ में काम करने जा रही है. उस नंबर पर संपर्क करने का प्रयास करने पर स्विच ऑफ मिल रहा है. पुलिस तकनीकी सहायता से नाबालिग को खोजने का प्रयास कर रही है. महिला ने पुत्र के लापता होने का केस दर्ज कराया पीरपैंती. परसबन्ना की सुशीला देवी ने अपने पुत्र के गायब होने व उसकी खोजबीन करने का पीरपैंती थाना में गुरुवार को आवेदन दिया है.उसने अपने आवेदन में कहा है कि छह जुलाई को उसका पुत्र निरंजन कुमार घर से गायब हो गया. आसपास व रिश्तेदारों से पूछताछ करने पर कोई अता पता नहीं चला. इस बीच आठ से 10 जुलाई तक उससे बात होती रही. वह कोलकाता में काम कर रहा है व मोबाइल फोन उंसके मालिक का है जिसपर बात होते रहेगी. 11 जुलाई को बर्दमान(प बंगाल)से फोन आया कि वह वहीं है, लेकिन अब उस नंबर पर उससे बात नहीं हो रही है व अनिष्ट की आशंका से परिवार के लोग चिंतित हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version