Loading election data...

रमेश हत्याकांड : छह नामजद, तीन अज्ञात पर केस दर्ज

तिलकपुर के नासोपुर बासा पर रविवार रात रमेश कुमार सिंह हत्याकांड में मृतक के भाई राजा कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 12:07 AM

तिलकपुर के नासोपुर बासा पर रविवार रात रमेश कुमार सिंह हत्याकांड में मृतक के भाई राजा कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. उसने छह नामजद, तीन अज्ञात को आरोपित बनाया है. सोमवार को पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की. पुलिस की खोजबीन में घटनास्थल से दो खोखा बरामद हुआ है. घटना के बाद गांव में भय का माहौल है. पुलिस लगातार पैनी नजर रखी है. दर्ज मामले में बताया कि शुक्रवार की देर शाम करीब 6:30 बजे मेरा बड़ा भाई रमेश कुमार सिंह नासोपुर बासा पर बैठा था. इस दौरान तिलकपुर के नामजद आरोपित सहित दो-तीन अज्ञात लोगों के साथ बाइक से बासा पर आया और भाई को घेर लिया. सभी के हाथ में हथियार था. एक आरोपित ने अपने दो पुत्रों का नाम लेकर कहा कि रमेश सिंह को दुनिया से विदा कर दो. एक आरोपित ने कमर से हथियार निकाल कर भाई पर गोली चला दी, जो सीने में लगी. गोली लगते ही रमेश गड्ढे में गिर गया. उसके बाद दूसरे आरोपित ने गोली चलायी. इस दौरान दो आरोपितों ने कहा कि देखते क्या हो गोली मारो. यह सुन आरोपित ने मेरे भाई के सीने में सटा कर गोली मार दी. मैं चिल्लाने लगा, तो वह लोग वहां से फरार हो गये. थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि मृतक के भाई ने आवेदन दिया है. छह नामजद व दो-तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक आपसी रंजिश मे हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक के परिजनों ने सोमवार देर शाम पुलिस को सूचना दी कि आरोपित अपराधी गांव में आकर गोलीबारी कर रहे हैं. अपराधियों के भय से लोग दहशत में है. सूचना मिलते ही काफी संख्या में पुलिस बल तिलकपुर गांव भेजा गया. पुलिस ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. दो बाइक की टक्कर में दो जख्मी जहांगीरा से मासूमगंज बाइक से जा रहे युवक की बाइक में एक अज्ञात बाइक चालक ने धक्का मार दिया. धक्का लगने से युवक सौरभ कुमार (20) ग्राम तरी मंझियांय बेलहर, बांका व अंकित कुमार (22) कामदेवपुर, अमरपुर,बांका गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी को पुलिस ने रेफरल अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज, भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी की हालत गंभीर है. इधर लखीसराय, मनकट्ठा से छठ पर्व को लेकर गंगा स्नान करने आयी महिला किस्मत देवी (50) घाट रोड में चार पहिया वाहन के धक्का से जख्मी हो गयh. जख्मी को रेफरल अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद पैर टूटने की आशंका से मायागंज रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version