भवानीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर कर्पूरी चौक के आगे कुसहा कोसी बांध पर शनिवार की रात गोलीकांड मामले में मौजमाबाद के जख्मी नवयुवक अभिषेक कुमार पिता राजेश पासवान ने भवानीपुर थाना में रविवार को आवेदन देकर मौजमाबाद के भूषण पासवान के पुत्र संतोष कुमार पासवान व शाहपुर चौहद्दी के सुभाष दास का पुत्र मुकेश कुमार दास व तीन अन्य अज्ञात व्यक्ति पर जान मारने की नीयत से गोली चला कर जख्मी कर देने मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जख्मी के पिता राजेश पासवान ने बताया कि शनिवार की शाम संतोष व मुकेश मेरे पुत्र अभिषेक को सतीशनगर काली मेला घुमाने के बहाने ले जाकर जानलेवा हमला किया है. वह लोग रात में उधर ही रुकने के लिए कह रहा था.अभिषेक के मना करने पर सुनसान जगह पर ले जाकर घटना को अंजाम दिया है. जख्मी अभी मायागंज में इलाजरत है. घटना को लेकर क्षेत्र में प्रेम प्रसंग व अवैध संबंध को लेकर गोलीबारी की घटना होने की चर्चा है. भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि जख्मी के पिता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस घटना की बिंदुओं पर जांच कर रही है. दोषी बख्शे नहीं जायेंगे.
हथियार के साथ दो आरोपित गिरफ्तार
कदवा थाना की पुलिस ने हथियार के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में एसपी ने बताया कि कदवा थाना की पुलिस गश्ती के दौरान विशुराउत पुल के पास वाहन जांच के क्रम में चौसा की ओर से आ रहे बाइक सवार दो व्यक्तियों को रुकने का इशारा करने पर दोनों भागने की कोशिश करने लगे. सशस्त्र बल के सहयोग से उक्त दोनों व्यक्ति को बाइक के साथ पकड़ लिया. पकड़ाये दोनों व्यक्ति की बारी-बारी से तलाशी लेने के क्रम में मधेपुरा जिला के चौसा थाना के हर्षवर्धन कुमार, मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना कुवरगंज के बादल राज के पास एक देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. कदवा थाना में प्रथमिकी दर्ज की गयी. आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर उक्त दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है