Bhagalpur News: जमीन पर जबरन मिट्टी भरवाने पर केस दर्ज
जमीन पर जबरन मिट्टी भरवाने पर केस दर्ज
सुलतानगंज.
थाना क्षेत्र के मसदी में जमीन पर जबरन मिट्टीकरण करने के आरोप में मामला दर्ज करते हुए एक की गिरफ्तारी की गयी है. पुअनि संजय कुमार यादव ने केस दर्ज कराया है. बताया है कि डीएमके विधि शाखा द्वारा एक एकड़ 28.75 डिसमिल जमीन का देखरेख करने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है. उक्त जमीन पर स्टेटस क्यू चल रहा है. विगत चार दिसंबर को जमीन देखने गये थे. तभी एक व्यक्ति जमीन पर मिट्टीकरण का कार्य करवा रहा था. पूछने पर अपना नाम अरुण प्रसाद यादव मसदी बताया. विवादित जमीन को लेकर पूर्व में इन्हे सूचना दी गयी थी फिर भी मिट्टी भराने का कार्य कर रहे थे. मिट्टी का कार्य करवा रहे अरुण प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. उन्होंने सरकारी आदेश का अवहेलना किया है. थाना पुलिस उचित कानूनी कार्रवाई कर रही है.मारपीट का आरोप, दोनों पक्ष से केस दर्ज
थाना क्षेत्र के गनगनिया में दो पक्षों में मारपीट का आरोप लगाते हुए दोनों ओर से केस दर्ज कराया गया है. एक पक्ष से नलिन कुमार सिंह ने मामला दर्ज कराते हुए पड़ोसी द्वारा लाठी से नाक पर वार कर गला दबाकर जान मारने की कोशिश का आरोप लगाया है. जिसमें नामजद आरोपी बनाया है. दूसरे पक्ष के विनोद कुमार सिंह ने मारपीट एवं जानमाल के खतरे के संबंध में मामला दर्ज कराया है. जिसमें बताया गया है कि नामजद आरोपी गाली गलौज करते हुए मेरे घर पर आ धमका.आरोपी ने मारपीट करने लगा. आरोप लगाया कि बसोबास जमीन हथिया लिया है और ऊपर से रंगदारी मांगता है. केस करने पर जान से मारने की धमकी देता है. मामला दर्ज कर पुलिस में गंभीरता से छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है