जमीन जबरन जोतने से मना करने पर मारपीट का केस दर्ज

अंबा पंचायत के किरणपुर गांव के विनय कुमार सिंह ने भतीजा के नाम से दर्ज जमीन जबरन जोतने व मना करने पर गाली गलौज और मारपीट का केस दर्ज कराया

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 12:52 AM

अंबा पंचायत के किरणपुर गांव के विनय कुमार सिंह ने भतीजा के नाम से दर्ज जमीन जबरन जोतने व मना करने पर गाली गलौज और मारपीट का केस दर्ज कराया है. विनय सिंह ने सुधीर यादव, राजेश यादव सहित अन्य पर केस दर्ज कराया है.

जर्जर सड़क से आवागमन को विवश हजारों की आबादी

शाहकुंड-अकबरनगर स्टेट हाइवे से हरपुर गांव जानेवाली मुख्य सड़क जर्जर लंबे समय से है. इस सड़क के आधा किलोमीटर की दूरी में सैकड़ो खतरनाक गड्ढे है. बारिश होते ही जलजमाव होने से सड़क दिखाई तक नहीं देती है. इस मार्ग से प्रतिदिन हरपूर, बेलथू गांव की हजारों की आबादी को विवश होकर आवागमन करना पड़ता है. चार पहिया और दो पहिया वाहन चालक जान जोखिम में डाल आवागमन कर रहे हैं. सड़क के निर्माण के प्रति पदाधिकारी खामोश हैं. मकंदपुर पंचायत की पंस ममता शर्मा ने सड़क निर्माण की मांग प्रमुखता से बीडीओ को आवेदन दे की थी. पंस की इस मांग को स्थानीय पदाधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे लोगों में रोष गहराता जा रहा है. बीडीओ राजीव रंजन सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए विभाग को सूचित किया गया है, लेकिन कार्य शुरू नहीं हो पाया है.

एनटीपीसी परियोजना के कमांड एरिया में मुफ्त बिजली देने की मांग

एनटीपीसी परियोजना के कमांड एरिया पांच किलोमीटर में मुफ्त बिजली देने की मांग को लेकर रविवार को ओगरी पंचायत के सरपंच राजदेव पासवान की अध्यक्षता लदमा गांव में आम बैठक हुई. बैठक में ओगरी पंचायत के मुखिया पंकज मंडल समेत जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि एनटीपीसी को पूर्व वायदे के अनुसार एनटीपीसी के कमांड एरिया पांच किलोमीटर के रेडियस में मुफ्त बिजली देना होगा. कमांड एरिया में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया. इसके लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया गया. सरपंच राजदेव पासवान ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह लड़ाई कमांड एरिया के सभी मुखिया, सरपंच, जनप्रतिनिधि और राजनीतिक दल का है. सभी को इस मांग में समर्थन देने की अपील की. बैठक में राजेंद्र यादव, गुड्डू पंडित, मनोज कुमार सहित कई दर्जन लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version