14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11 केवी का तार चोरी, मामला दर्ज

जेई ने कैरिया महगामा फीडर से 11केवी रोबिट कंडक्ट का तार चोरी करने का मामला दर्ज कराया

बिजली विभाग के जेई ने कहलगांव थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध कैरिया महगामा फीडर से 11केवी रोबिट कंडक्ट का तार चोरी करने का मामला दर्ज कराया है. आवेदन में जेई संदीप कुमार सुमन ने लिखा है की 11 केवी कैरिया महगामा फीडर की लाइन जिसके अंतर्गत धनौरा पीएसएस से सौर सिमरिया, जंगलगोपाली, लक्ष्मीपुर बभनिया होते जख बाबा स्थान के पास एग्रीकल्चर ट्रांसफार्मर 25 केवीए तक विद्युत आपूर्ति बहाल की जाती है. उसका तार 21 जून को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है. तार चोरी का पता तब चला जब लाइन में आयी खराबी को ठीक करने लाइन का पेट्रोलिंग क्षेत्रीय मिस्त्री से कराया जा रहा था. पेट्रोलिंग के क्रम में पाया गया की एमजीआर रोड के पश्चिम जख बाबा स्थान कुआं नदी के पास से पांच नंबर पुल तक 17 अदद् पोल का 11केवी रोबिट कंडक्ट के तीनों फेज का तार गायब है, जिससे साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को एक लाख 46 हजार पांच सौ 61 रुपये की आर्थिक क्षति हुई है.

मुखिया संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष से रंगदारी की मांग, मामला दर्ज कराया

पीरपैंती थाना क्षेत्र कीर्तनीया पंचायत के अम्मापाली गांव के पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया पुत्र अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ झूंपा सिंह ने शुक्रवार को कहलगांव थाना में आवेदन देकर फोन पर गाली गलौज कर रंगदारी मांगने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा मामला दर्ज कराया है. आवेदन में कहा है कि शुक्रवार को कहलगांव अनुमंडल मुख्यालय में कुछ कार्य के लिए गया था. तभी मेरे मोबाइल नंबर 9931946671 पर मोबाइल नंबर 9718360198 से एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने गाली गलौज करते हुए किसी अमित राज का नाम लेकर केडिट कार्ड के संबंध में जानना चाहा. जब मैंने अमित राज कौन है कि जानकारी मांगा, तो दो लाख रुपये की मांग की और कहा कि रंगदारी समझना है, तो रंगदारी ही समझो देना होगा, नहीं तो बुरा परिणाम भुगतना होगा और जान से हाथ धोना पड़ेगा. इस संदर्भ में टेलीफोन व व्हाट्सएप पर एसडीपीओ वन व टू को सूचित किया और कहलगांव थाने में मामला दर्ज कराया. थानाध्यक्ष अतुलेश सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel