17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धार्मिक स्थल में तोड़-फोड़ मामले में केस दर्ज

धार्मिक स्थल सन्हौला के कई प्रतिमा को तोड़-फोड़ करने के बाद भीड़ ने पुलिस थाना में पथराव

धार्मिक स्थल सन्हौला के कई प्रतिमा को तोड़-फोड़ करने के बाद भीड़ ने पुलिस थाना में पथराव, पुलिस से धक्का मुक्की कर जानलेवा हमला, पुलिस गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने और मुख्य सड़क पर आगजनी कर यातायात अवरुद्ध करने के मामले में सन्हौला पुलिस ने मामला दर्ज किया है, पुलिस के बयान पर 29 नामजद और 70 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. इस हमले में रसलपुर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार, अमडंडा थानाध्यक्ष रवि कुमार पुअनि मनोज कुमार पासवान, पुअनि राजेश कुमार सिंह, हवलदार चितरंजन तिवारी गम्भीर रूप से जख्मी हुए थे. घटना में शामिल आरोपितों की पहचान सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के आधार पर की गयी है. सुरेन्द्र साह, रोहित साह, रितु साह, श्रवण पंडित, आशीष शर्मा, अमन साह, गोविंद पंडित, मुकेश शर्मा, लालू सिंह चंद्रवंशी, शांतनु, बजरंगी पंडित, अक्षय कुमार, चंदन कुमार, नीरज, राजन कुमार, सन्नी कुमार, भरत दास, अजय साह, गोल्डन, अंकेश कुमार, रंजीत मंडल, गोपाल, सूरज सिंह, सुभाष यादव, पप्पू साह, अजित मंडल, पप्पू दास, संजीव कुमार पासवान और भूषण कुमार को नामजद कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, पथराव कर जानलेवा हमला करने, सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने, आपातकालीन सेवा बाधित करने, भीड़ को उकसा कर सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था को बिगड़ने का प्रयास संज्ञेय अपराध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें