गोलीकांड में जख्मी रिटायर्ड फौजी के बयान पर केस दर्ज
बिहपुर नदी थाना क्षेत्र सोनवर्षा दियारा कारगिल बहियार में शुक्रवार को गोलीकांड को लेकर शनिवार को जख्मी रिटायर्ड फौजी के लिखित आवेदन पर नदी थाना में केस दर्ज दिया गया
बिहपुर नदी थाना क्षेत्र सोनवर्षा दियारा कारगिल बहियार में शुक्रवार को गोलीकांड को लेकर शनिवार को जख्मी रिटायर्ड फौजी के लिखित आवेदन पर नदी थाना में केस दर्ज दिया गया. कांड में सोनवर्षा के कुख्यात चंदन कुंवर समेत आधा दर्जन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. आवेदन में कहा कि चंदन ने दियारा क्षेत्र में खेती करने के बदले में रंगदारी मांगा. विरोध करने पर गोली मार दी. शुक्रवार को सोनवर्षा कारगिल दियारा क्षेत्र में सोनवर्षा के रिटायर्ड फौजी मनोरंजन उर्फ बबलू चौधरी जब खेत जा रहे थे, तभी अपराधियों ने उनके दाये पैर में गोली मार दी थी. मनोरंजन चौधरी को प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज रेफर कर दिया गया. डॉक्टर ने बताया कि उनकी हालत अब खतरे से बाहर है. जमीन विवाद में घटना होने की चर्चा है. नदी थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन पर कांड दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
इंग्लिश गांव में दो पक्षों में मारपीट का केस दर्जडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है