फर्जी चेक लगा 1.85 लाख निकासी करने के मामले में केस दर्ज

फर्जी चेक लगा 1.85 लाख निकासी करने के मामले में केस दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 11:17 PM

कोतवाली थाना क्षेत्र के डॉ आरपी रोड स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा में फर्जी चेक लगाकर पैसों की निकासी का मामला सामने आया है. मामले में बैंक के शाखा प्रबंधक अररिया जिला निवासी अमृत शेखर सुमन के लिखित आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. दिये गये आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि विगत 29 अक्तूबर 2024 को वे बैंक के लेन देन के हिसाब का मिलान कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें पता चला कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी आइडी और एंट्री क्लर्क का फर्जी हस्ताक्षर पर भीड़ का फायदा उठाकर 1.85 लाख रुपये की निकासी कर ली. मामला संज्ञान में आने के बाद इस बात की जानकारी बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय को दी गयी. क्षेत्रीय कार्यालय से निर्देश प्राप्त करने के बाद उनकी ओर से मामले में आवेदन दिया गया. इधर कोतवाली पुलिस ने मामले में केस दर्ज करने के बाद जांच को बैंक पहुंची थी. जहां घटना के दिन का सारा सीसीटीवी फुटेज व फर्जी चेक आदि की मांग की गयी. निलाम पत्र वाद मामले से संबंधित 198 वारंट निष्पादित एसएसपी के निर्देश पर चलाये गये विशेष अभियान के तहत भागलपुर पुलिस जिला के विभिन्न थानों ने निलाम पत्र वाद मामलों का निष्पादन किया. इस बात की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गयी. जिसमें बताया गया कि समकालीन अभियान के दौरान ऐसे कुल 198 वादों का निष्पादन किया गया है. इधर बरारी क्षेत्र के सुर्खीकल मोहल्ले के रहने वाले दिलीप कुमार के द्वारा लिये गये लोन को नहीं चुकाने के कारण उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. विभिन्न मामलों में गिरफ्तार 12 अभियुक्तों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने इस दौरान कुल 15 जमानती, 27 गैर जमानती वारंट का निष्पादन किया. यातायात नियमों के उल्लंघनकारियों से एक लाख 23 हजार रुपये बतौर फाइल वसूल किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version