पशु चोरी कर भाग रहे तीन चोरों को स्थानीय लोगाें ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा

पशु चोरी कर भाग रहे तीन चोरों को स्थानीय लोगाें ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 11:38 PM

जोगसर थाना क्षेत्र के खरमनचक मोहल्ले के आबकारी गोदाम के समीप से पशु चोरी कर भाग रहे तीन लोगों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. घटना की जानकारी पशुपालक लालू यादव को दी गयी. इसके बाद वह भी मौके पर पहुंच गये और अपने पशु की पहचान की. लोगों ने पकड़े गये तीन लोगों की धुनाई कर दी. जानकारी पाकर पहुंची पुलिस पकड़े गये तीनों को थाना लेकर चली गयी. जहां पुलिस ने पशुपालक को मामले में आवेदन देने को कहा. इधर, पुलिस ने पकड़े गये लोगों में से पिटाई की वजह से घायल हुए एक का इलाज सदर अस्पताल में कराया. पशु पालक लालू यादव ने बताया कि वह अपने मवेशियों को खरमनचक के पास बांधते हैं. सोमवार दोपहर उन्हें फोन कर जानकारी दी गयी कि कुछ लोग उनकी मवेशी को अपनी रस्सी से बांध कर ले जा रहे हैं. जिसपर उन्होंने लोगों को रोकने को कहा.

बीते दिनों अपनी मवेशी चोरी होने की बात कह रहे थे चोर

पूछने पर उक्त लोगों ने अपने मोबाइल में एक मवेशी की तस्वीर दिखायी और कहा कि उनकी यही मवेशी कुछ दिन पहले चोरी हो गयी थी. वे लाेग ढूंढते हुए खरमनचक पहुंचे जहां उनकी मवेशी समझ कर उसे बांध कर ले जाने लगे. स्थानीय लोगों द्वारा टोके जाने के बाद वे लोग रुक गये थे. लालू यादव ने बताया कि पिछले कुछ माह के भीतर उनकी एक और मवेशी और एक बाछा चोरी हो चुका है. उन्होंने बताया कि उनके अलावा भी कई अन्य लोगों के भी मवेशी हाल के दिनों में चोरी हुए हैं. इधर पकड़े गये लोगों में से एक हबीबपुर निवासी दानिश ने बताया कि उनकी चोरी हुई मवेशी को ढूंढते हुए उन्हें वह मवेशी खरमनचक में मिली. उसने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया, पर लोग नहीं माने और उन लोगाें की पिटाई कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version